जैसलमेर। पश्चिमी राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोकदेवता बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा शुक्ला द्वितीया के पावन अवसर पर सोमवार को अलसुबह मंगला आरती के साथ 641वें रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर परसा राम सैनी ने बाबा की समाधि पर विधिविधान से पूजा-अर्चना कर साम्प्रदायिक सद्भाव एवं एकता का संदेश दिया। साथ ही, उन्होंने देश-प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित मेले के संचालन की कामना की।
पुजारी पं. कमल किशोर छंगाणी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दूध, दही, शहद, इत्र एवं पंचामृत से अभिषेक कराया गया। बाबा को मेवा मिष्ठान, मिश्री का भोग लगाया गया, समाधि पर नई चादर चढ़ाई गई एवं भोग आरती संपन्न हुई। उपस्थित अतिथियों ने इत्र व प्रसाद चढ़ाया, समाधि पर चंवर ढुलाया और बाबा की अखण्ड जोत के दर्शन किए। इसके साथ ही पवित्र जारी का जल श्रद्धालुओं को आचमन के लिए प्रदान किया।
मंगला आरती के साथ खुला मंदिर का मुख्य द्वार, “बाबा के जयकारे” की गूंज से गूंजा निज मंदिर परिसर
मंगला आरती के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि के दर्शन कर अपना सौभाग्य माना। श्रद्धालु बीज के दिन बाबा रामदेव के पावन दर्शन करने को लेकर अत्यधिक भावविभोर दिखे। कई श्रद्धालु तो दर्शन की प्रबल आस्था के चलते रातभर बैरिकेटिंग में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। अलसुबह जैसे ही मंदिर के प्रमुख द्वार खोले गए, वैसे ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने बाबा के जयकारे के जयघोषों के साथ निज मंदिर में उत्साहपूर्वक प्रवेश किया।
श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के बाहर, गलियों और आसपास के क्षेत्रों में नगाड़ों व लोक भजनों के साथ डेरा जमा रखा था। कई श्रद्धालु परिवार सहित दर्शन हेतु रविवार रात्रि से ही कतारबद्ध होकर व्यवस्था में सहयोग करते नजर आए। इस अवसर पर मंदिर क्षेत्र में धार्मिक ऊर्जा व भक्तिमय माहौल व्याप्त रहा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, उपखंड अधिकारी पोकरण लाखा राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण सैन, विकास अधिकारी हनुमान राम, सहायक निदेशक प्रवीण प्रकाश चौहान, बाबा वंशज गादीपति भोमसिंह तंवर, सांकडा पंचायत समिति के प्रधान भगवत सिंह तंवर, रामेदवरा सरपंच समुन्द्रसिंह तंवर, अन्य अधिकारियों सहित मंदिर समिति के अन्य पदाधिकारी एवं श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी की समाधि की विधिवत पूजा-अर्चना की एवं देश व प्रदेश में अमन, चौन और खुशहाली की मंगल कामना की।