जैसलमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम सैनी की अध्यक्षता में गुरुवार को मोहनगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खींवसर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पंचायत कार्यालय परिसर में हरियालो राजस्थान पौधारोपण अभियान के तहत पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ग्रामीणजनों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। चौपाल में ग्रामीणों ने राजस्व, पेयजल, विद्युत, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य, अवैध कब्जा, मार्ग खुलवाने, आपसी पारिवारिक विवाद सहित अन्य समस्याएं रखी। साथ ही, इन समस्याओं का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
चौपाल में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उनके क्रियान्वयन की स्थिति से ग्रामीणों को अवगत कराया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक समय पर पहुंचे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि इस प्रकार की रात्रि चौपालें राज्य सरकार एवं प्रशासन को आमजन से जोड़ने का प्रभावी माध्यम हैं, जिससे आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सकता है।