GMCH STORIES

राजस्थान रत्नाकर के स्वर्ण जयंती वर्ष पर भारत मंडपम, प्रगति मैदान में भव्य सम्मान समारोह*

( Read 1106 Times)

15 Jul 25
Share |
Print This Page
राजस्थान रत्नाकर के स्वर्ण जयंती वर्ष पर भारत मंडपम, प्रगति मैदान में भव्य सम्मान समारोह*

*विकसीत भारत के लक्ष्य को पूरा करने में देश के सभी नागरिकों विशेष कर समाजसेवी संस्थाओं की प्रमुख भूमिका आवश्यक-पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद*

*दिल्ली को विश्व की सबसे अच्छी और विश्वस्तरीय राजधानी बनाने में सहयोग करे-मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता*

-नीति गोपेन्द्र भट्ट -

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की अग्रणी समाजसेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर ने अपने स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर रविवार सायं नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम सभागार में एक भव्य सम्मान समारोह  का आयोजन किया । इस अवसर पर भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र पर आधारित ‘पुरुषोत्तम’ की सुप्रसिद्ध कविवर चिराग जैन ने प्रभावी प्रस्तुति की ।

समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समारोह ने इस मौके पर कहा कि देश के आजादी के आंदोलन और स्वतंत्रता दिलाने में जिस प्रकार राजस्थान के मारवाड़ियों की अहम भूमिका रही थी । इसी प्रकार वे भारत को 2047 तक विश्व के विकसीत राष्ट्रों की श्रेणी में लाने में भी अग्रणी भूमिका निभाये ।

उन्होंने कहा कि राजस्थान का इतिहास शौर्य और बलिदान एवं स्वाभिमान का रहा है और भामाशाह जैसे दानवीर भी राजस्थान की धरती में ही भी पैदा हुए।

आज देश दुनिया के हर कोने में प्रवासी राजस्थानी है और उनके यश यह कहावत आज भी सुनाई देती है कि जहाँ न पहुँचे बेलगाड़ी वहाँ पहुचें मारवाड़ी । उन्होंने कहा कि राष्ट्र के नव निर्माण और विकसित भारत बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए राजस्थान रत्नाकर जैसी संस्थाओं को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने आगे आना होगा ।

इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रवासी राजस्थानियों से अपील की कि वे दिल्ली को विश्व की सबसे अच्छी और विश्वस्तरीय राजधानी बनाने में उन्हें हरसंभव सहयोग करे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें दिल्ली के विकास की जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करने में हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखने वाले है । उन्होंने पिछले पाँच दशकों में एक पौधे से वटवृक्ष बने राजस्थान रत्नाकर के समाजसेवा कार्यों और अन्य रचनात्मक कार्यों की सराहना की।

जयराम आश्रम हरिद्वार के अध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जी के पावन सान्निध्य में हुए इस भव्य इस समारोह में दिल्ली चाँदनी चौक के लोकसभा सांसद प्रवीण खंडेलवाल विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक और पाली राजस्थान के सांसद तथा वन नेशन वन इलेक्शन सयुंक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पी.पी. चौधरी ने की । राजस्थान रत्नाकर के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की पच्चास वर्षों की गतिविधियों और उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

स्वर्ण जयंती समारोह के संयोजक ओ पी बागला ने बताया कि संस्था की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने की चरणबद्ध यात्रा का विवरण प्रस्तुत किया । समारोह में संस्था के विकास और सामाजिक सेवाएँ प्रदान करने वाले व्यक्तियों संस्थापक सदस्य ओ पी बागला और  रमेश जैना, सत्यपाल गुप्ता,  पद्मश्री कवि सुरेंद्र शर्मा,  सुभाष गोयल , सत्यभूषण जैन,  चेयरमैन राजेन्द्र  गुप्ता , पूर्व प्रधान श्याम सुन्दर गुप्ता, राम अवतार शाह,  राज कुमार तुलस्यान ,  अशोक डालमिया , बी आर गर्ग, सुरेश पोद्दार, पुष्पेन्द्र गोयल, रतन पोद्दार,  रमेश कनोडिया तथा रवि तुलस्यान,प्रवीण जालान   एवं सुशील बंसल आदि को सम्मानित किया गया का सम्मान किया गया और  संस्था की डायरेक्टरी का विमोचन भी किया गया।आयोजन में संस्था के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता, प्रधान शंकर जयपुरिया, उप प्रधान ललित पोद्दार एवं अरविंद गुप्ता, महामंत्री सुमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रवीन जालान, मंत्री मुकेश गुप्ता, उप मंत्री अमित गोयल, निवर्तमान प्रधान रमेश कानोडिया, संयोजक ओमप्रकाश बागला, रमेश जैना, सत्य भूषण जैन, सुशील बंसल सहित सभी सदस्यों की विशेष भूमिका रही ।

संस्था का यह स्वर्ण जयंती आयोजन न केवल सामाजिक उत्कृष्टता का उत्सव होगा, बल्कि सांस्कृतिक चेतना को भी नई दिशा देने का प्रेरक मंच बना ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like