GMCH STORIES

गीतांजली मेडिकल कॉलेज का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम डॉ. ऋषि शर्मा को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में मिला सम्मान

( Read 5759 Times)

14 Jul 25
Share |
Print This Page

गीतांजली मेडिकल कॉलेज का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम डॉ. ऋषि शर्मा को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में मिला सम्मान


गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. ऋषि कुमार शर्मा ने दिल्ली में आयोजित 3rd Bronchopulmonary World Congress 2025 एवं Conference on Comprehensive Critical Care में संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करवाई।इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 1300 से अधिक देश-विदेश के चिकित्सकों ने भाग लिया। डॉ. शर्मा ने इस अवसर पर गंभीर रूप से बीमार रोगियों की देखभाल एवं नई क्लिनिकल गाइडलाइंस पर अपने विचार साझा किए, जिन्हें विशेषज्ञों द्वारा सराहा गया।उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि को देखते हुए उन्हें सम्मेलन में Faculty Medal एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। साथ ही, उन्हें UAPM संस्था का ‘Life Fellow Member’ भी नामित किया गया, जो उनके क्षेत्र में दीर्घकालीन योगदान का प्रमाण है।

डॉ. शर्मा ने इस सम्मेलन में ICU में संक्रमण, संवेदनशीलता एवं सतर्कता विषय पर एक महत्वपूर्ण सत्र का भी संचालन किया, जो कि मेडिकल क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।यह उपलब्धि गीतांजली मेडिकल कॉलेज की अकादमिक उत्कृष्टता, वैज्ञानिक सहभागिता एवं पल्मोनरी मेडिसिन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका को दर्शाती है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like