GMCH STORIES

"जान जोखिम में थी, फिर भी कमांडोज़ ने ड्यूटी चुनी": केन घोष

( Read 2378 Times)

05 Jul 25
Share |
Print This Page
"जान जोखिम में थी, फिर भी कमांडोज़ ने ड्यूटी चुनी": केन घोष

मुंबई, ज़ी स्टूडियोज़ और कॉन्टिलो पिक्चर्स द्वारा निर्मित अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति का ट्रेलर अपनी रॉ इंटेंसिटी और भावनात्मक गहराई के चलते दर्शकों का दिल छू रहा है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए भयावह आतंकी हमले और उसके बाद हुए बहादुर एनएसजी ऑपरेशन को पर्दे पर लेकर आती है। यह फिल्म 4 जुलाई, 2025 को देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

मुख्य भूमिका में अक्षय खन्ना हैं, उनके साथ गौतम रोडे और विवेक दहिया भी अहम् किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन केन घोष ने किया है और इसे अभिमन्यु सिंह ने निर्मित किया है। ट्रेलर को इसके यथार्थवादी एक्शन, भावनात्मक बलिदान और देशभक्ति से भरपूर ट्रीटमेंट के लिए खूब सराहा जा रहा है।

निर्देशक केन घोष ने फिल्म के निर्माण के दौरान के कुछ गहरे अनुभव साझा करते हुए कहा, "कमांडोज़ की बहादुरी, उनका निःस्वार्थ साहस, ये जानकर कि उनकी जान खतरे में है, फिर भी वो देश के लिए बलिदान को तैयार थे, यह सब कुछ बेहद भावुक कर देने वाला था।"

उन्होंने आगे बताया, "फिल्म का जो ब्रिज सीन है, जो असल में क्लाइमैक्स में आता है, वही हमारा पहला शूट था। हम मनाली पहुँचे और वहाँ बर्फबारी शुरू हो गई थी। वह सीन सचमुच बर्फ में शूट किया गया। यह सीम फिल्म निर्माण की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक रहा।"

हालाँकि, फिल्म एक थ्रिलर है, जिसमें एक्शन और टेंशन भरपूर है, लेकिन इसकी आत्मा बलिदान, परिवार, और साहस के उन भावनात्मक लम्हों में है, जो इसे खास बनाते हैं। जैसे-जैसे रिलीज़ की तारीख करीब आ रही है, अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति सिर्फ एक देशभक्ति से भरी फिल्म नहीं, बल्कि भारत के अनकहे नायकों को समर्पित एक सच्चा सम्मान बनती जा रही है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like