उदयपुर। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर के तत्वावधान में 42वें जिला नेहरू हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन विद्या भवन खेल मैदान में किया गया।
इस खेल प्रतियोगिता में जिले की नौ प्रतिस्पर्धी टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पीएम श्री विद्यालय, मावली व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पई के बीच खेला गया, जिसमें पीएम श्री विद्यालय मावली विजेता रहा।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच विद्या भवन स्कूल और माय फर्स्ट स्टेप मावली के बीच खेला गया, जिसमें विद्या भवन स्कूल ने जीत हासिल की।
महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर की टीम ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण सालवी, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा, माध्यमिक ने विजेता विजेता टीमों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
प्रतियोगिता संचालक सिद्धार्थ सिंह राठौड़ ने अतिथि व निर्णायक गणो का आभार प्रकट करते किया।
विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने विद्यालय टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी।