GMCH STORIES

हिंदवेयर द्वारा वर्ष २0२0 के लिए नई पहलकदमियों की घोषणा

( Read 27495 Times)

28 Jul 17
Share |
Print This Page
हिंदवेयर द्वारा वर्ष २0२0 के लिए नई पहलकदमियों की घोषणा उदयपुर। भारत की अग्रणी बाथरूम उत्पाद कंपनी हिंदवेयर ने ‘स्टार्ट विद एक्सपर्टञ के साथ अपनी ब्रांड पहचान को नये अंदाज में पेश किया है। साथ ही कंपनी ने विशेषज्ञता का नया प्रतीक एचडब्लू भी पेश किया है। कंपनी ने अपने सुपर-प्रीमियम ब्रांड एल्काइमी को भी लॉन्च किया है, जिसे भारत के मशहूर डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। यही नहीं, कंपनी ने विले पार्ले, मुंबई में अपने आधुनिकतम कॉन्सेप्ट स्टोर लकासा का भी उद्घाटन किया।
एचएसआइएल लि. के वीसीएमडी संदीप सोमानी ने बताया कि हिंदवेयर ने २0,000 से अधिक ग्राहकों और 100 अर्कितेक्स पर एक शोध किया जिससे पता चला कि आधुनिक उपभोक्ता अपनी व्यस्त जिंदगी को आसान बनाने के लिए विशेषज्ञ की सलाह चाहते हैं। आकर्षक प्रतीक ‘एचडब्लूञ बाथरूम्स में विशेषज्ञता का प्रतीक है और इसे ७ स्तंभों का समर्थन प्राप्त हैं, यानी एक्सपर्ट हेल्पलाइन जोकि विभिन्न भाषाओं में ग्राहकों के सवालों का जवाब देती है, ड्रीमबाथ एप्प2.0 जोकि वास्तव में बनाये बगैर ऑक्युलस का इस्तेमाल कर बाथरूम को विजुअलाइज करने में मदद करता है, ड्रीमबाथ विजुअलाइजेश बुक में उत्कृष्ट बाथरूम्स थीम्स हैं, हिंदवेयर डिजाइन स्टूडियो- आधुनिकतम डिजाइन सेंटर, एक्सपर्ट वेबसाइट जोकि ग्राहकों को खूबसूरत बाथरूम थीम्स, समन्वित उत्पादों एवं विशेषज्ञ विषय-वस्तु में सहयोग करती है; एक्सपर्ट स्टोर्स श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अनुभव मुहैया कराते है; और चुनिंदा स्टोर्स में विशेष रूप से प्रशिक्षित हिंडवेयर इन-स्टोर एक्सपर्ट्स।
सोमानी ने बताया कि अल्काइमी, हिंदवेयर की सबसे नया सुपर-प्रीमियम ब्रांड है और यह ‘‘स्टाइल के क्राफ्ट‘ से संयोजन पर जोर देता है और यह एक डिजाइन विशेषज्ञ है और इसका निर्माण हिंदवेयर डिजाइन स्टूडियो में फ्लोसेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर किया गया है। इसमें चार अनूठे बाथ सुइट्स हैं जिन्हें खासतौर से मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। यह ब्रांड हिंदवेयर के भारत में मौजूद २00 से अधिक ब्रांड स्टोर्स पर उपलब्ध है। सुइट्स में डब्लूसीज, बेसिन्स, शॉवर, फॉसेट, एक्सेसरीज आदि की विशिष्ट श्रृंखला शामिल होगी।
सोमानी ने बताया कि हिंदवेयर लगभग ६ दशकों से नवाचार में अग्रणी रहा है। कंपनी ने भारत को कई नवाचार दिये हैं- जैसे ईडब्लूसी कपल क्लोजेट यूनिटास, ईडब्लूसी वन पीस वाटर सेविंग स्टार रेटेड उत्पाद, रिमलेस, १.५ लिटर फ्लशिंग के साथ नैनो डब्लूसी आदि। आज के तेजी से बदलते समय, परिष्कृत तकनीक और उत्पाद नवाचारों के श्रेणी में आने से, बाथरूम्स सबसे व्यक्तिगत मगर जटिल बनते जा रहे हैं। उपभोक्ता ऐसे विशेषज्ञों की तलाश में हैं जोकि उनके सपनों का बाथरूम बनाने की उनकी यात्रा में मदद कर सकें। एक विशेषज्ञ ब्रांड के तौर पर हिंदवेयर की स्थिति इस स्पेस को भरेगी और ग्राहकों के बाथरूम की डिजाइन यात्रा में उनकी साथी होगी। एसआइएल लि. के बिल्डिंग प्रोडक्ट्स डिविजन के प्रेसिडेंट मनीष भाटिया ने कहा कि हिंदवेयर ने लंबे समय से स्वयं को अपने कारोबार में विशेषज्ञ के तौर पर स्थापित किया है।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like