उदयपुर: गीतांजलि विश्वविद्यालय द्वारा डॉ. खुशबू श्रीमाली को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने यह उपाधि डॉ. मनजिंदर कौर के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण की।
डॉ. श्रीमाली ने “पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (PCOS) से ग्रसित महिलाओं में बीटा सेल फंक्शन पर विटामिन डी की कमी के प्रभाव” विषय पर शोध कार्य किया। उनका यह शोध विटामिन डी की कमी और बीटा कोशिका क्रियाशीलता के बीच संबंधों को उजागर करता है, जो PCOS जैसी जटिल बीमारी के उपचार में उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
गीतांजलि विश्वविद्यालय ने उनके इस महत्वपूर्ण योगदान और अकादमिक उत्कृष्टता को मान्यता देते हुए उन्हें औपचारिक समारोह में पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया। डॉ. श्रीमाली की इस उपलब्धि की चिकित्सा व शैक्षणिक जगत में सराहना की जा रही है।