हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा मूंगा का खेड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों एवं नवीनीकरण का उद्घाटन

( Read 7863 Times)

13 Aug 25
Share |
Print This Page
हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा मूंगा का खेड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों एवं नवीनीकरण का उद्घाटन

हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा शिक्षा के क्षे़त्र में आसपास के गांवों में की जा रही पहल सराहनीय एवं अनुकरणीय है, कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत् गुणवत्तापूर्ण किये जा रहे कार्यो से विद्यालयों की अच्छी स्थिति से ग्रामीण शिक्षा को बल मिलेगा। यह बात अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा विभाग प्रमोद कुमार दशोरा ने हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा निर्मित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मूंगा का खेड़ा में कक्षा कक्षों के निर्माण एवं विद्यालय भवन नवीनीकरण कार्यो के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय भवनों की मरम्मत, कक्षा कक्षों के निर्माण तथा आसपास के विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के समग्र विकास का कार्य किया जा रहा हैं। शिक्षा संबल कार्यक्रम के तहत् कपंनी द्वारा गणित, विज्ञान और अंगेजी विषयों के लिए अतिरिक्त शिक्षकों, समय समय पर कोचिंग कक्षाओं द्वारा सहायता की जा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में परिणामों में सुधार हुआ है।

चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के हेड सीएसआर सुदंर राज नायडू ने हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा आस पास में सीएसआर के तहत् किये जा रहे कार्याे की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तिरण, किसानों के समग्र विकास एवं बाल विकास के लिये निरंतर परियोजनाएं संचालित की जा रही है।

हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय मूंगा का खेड़ा में दो कक्षा कक्षों का निर्माण, विद्यालय भवन में अन्य कक्षा कक्षों की मरम्मत एवं नवीनीकरण, रंग रोगन एवं दरवाजे, खिडकियों एवं रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर सहित अन्य कार्यो का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के रिसोर्स पर्सन रविन्द्र भट्ट, हेमेन्द्र सोनी, एईएन निखिल कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी लोकेश नारायण शर्मा, पीईईओ डाॅ नवल सिंह चैधरी, वार्डपंच राजेश कुमार जाट, हिन्दुस्तान जिं़क चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर से हेड सिविल कामाख्या सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक सिविल सुनील कुमार साबला, एजीएम मेजर आकांक्षा दीक्षित, विद्यालय प्राधानाध्यापक सुनील कुमार राव सहित अतिथियों ने उद्घाटन पट्टिका का अनावरण किया।

विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीण प्रतिनिधियों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं विद्यालय में किये गये कार्यो हेतु आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया। विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम में रंगा रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर पूर्व उपसरंपच मोहन लाल जाट, श्याम लाल गाडरी, राजू गाडरी, रतनलाल सालवी, शिवराम वैष्णव, चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर सीएसआर विभाग से योगेश कुमार वर्मा, गौरी एम, सीएसआर समन्वयक टीम, विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like