उदयपुर। विजुअल मेथ्स की ओर से होअल् इन्दर रेजीडेन्सी में आयोजित उज्जवल राजस्थान 2.0 प्रदर्शनी का तीसरे दिन सांसद मन्ना लाल रावत के मुख्यातिथ्य में समापन हुआ। समापन अवसर पर आयोजित समारोह में रावत की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी पी. डब्ल्यू. रावत भी उपस्थित थी।
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि उज्जवल राजस्थान 2.0 केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से तीन दिन के लिए उदयपुर में आयोजित की गई थी उसका निश्चित तौर पर हजारों किसानों छात्रों उद्यमियों और मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिला है। उन्हें जो जानकारी और ज्ञान यहां से मिला है वह अमूल्य है। यह जानकारियां उनके आने वाले समय में बहुत काम आएगी। कृषि के क्षेत्र में कार्य करने वाले हमारे किसान भाइयों को इस प्रदर्शनी में कई नवाचारों से रूबरू होने का मौका मिला। कृषि क्षेत्र में जो नई-नई तकनीक आई है जिससे खेती करना अब और भी आसान हो गया है, वह क्या तकनीक है उसका कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है और वह कहां से उपलब्ध हो सकती है इन सभी की जानकारियां किसानों को मिलने से आने वाले समय में जो उनके सामने चुनौतियां आ रही है उससे वह आसानी से निपट सकेंगे।
समारोह में प्रदर्शनी में आए सभी स्टॉल धारको एवं सभी प्रदर्शकों का सांसद ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गोल्ड स्पॉन्सर डिपार्टमेंट के क्लाइमेट चेंज गोवा तथा सिल्वर स्पॉन्सर लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की उपस्थिति विशेष रही। कार्यक्रम में विशेष गरिमामयी उपस्थिति गिरीजेश वर्मा एसडीएम एलआईसी तथा सुश्री इंद्रा भंडारी, अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैम्पियन की रही।
सांसद डॉक्टर रावत ने सभी प्रदर्शकों को उनकी सक्रिय भागीदारी और सहयोग के प्रतीकस्वरूप ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सांसद रावत द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड एमएसएमई उदयपुर का भी आयोजन रखा गया जिसमें 20 एमएसएमई उद्यमियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन मन्नत चावला एवं आरोही गुप्ता ने विजुअल मैथ्स की ओर से किया। अंत में वनीश गुप्ता, निदेशक विजुअल मैथ्स ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के तीन दिनों में 30,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिसमें किसानों, विद्यार्थियों, उद्यमियों तथा आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही।