उदयपुर। उदयपुर के अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण शिल्पी 121 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इक़बाल सक्का का 121वा वर्ल्ड रिकॉर्ड सोने का तिरंगे रंग से सजा खंडा, कर्पाण कंघा ,व कड़ा, लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ डॉक्टर सक्का ने बताया कि दर्ज हुई विश्व की सबसे छोटी इन कलाकृतियों को पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए नीलम कर रहे हैं इसके लिए डॉक्टर सक्का ने देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि मेरे द्वारा निर्मित विश्व की सबसे छोटी कलाकृतियां लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज इन कलाकृतियों को सरकार द्वारा नीलम कर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मेवाड़ उदयपुर राजस्थान की तरफ से भेंट की जाए ।