GMCH STORIES

बांसुरी की तानों पर झंकृत हुई राधा श्वांस, राधा - कृष्ण ने जीवंत किया अद्भुत महारास

( Read 5612 Times)

02 Sep 25
Share |
Print This Page
बांसुरी की तानों पर झंकृत हुई राधा श्वांस, राधा - कृष्ण ने जीवंत किया अद्भुत महारास

उदयपुर। इतना प्यारा है श्रृंगार तेरी ले लूं नजर उतार,,," बांस की बंसुरिया पे गणों इतरावे,,"जो है अलबेला मद नैनो वाला,''" करके इशारों बुलाई गई रे, बरसाने की छोरी..." श्री कृष्ण के मधुर गीत - संगीत पर अलौकिक श्रृंगार से श्रृंगारित राधा- कृष्ण की 25 जोड़ियों ने एक- एक कर जब अपनी प्रस्तुतियां दी, तो उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा आयोजित महारास कार्यक्रम ने राधा - कृष्ण महारास के कई दृष्टांतो की जीवंत कर दिया।

उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन महिला की कार्यकारी अध्यक्ष पिंकी माण्डावत ने बताया कि तीन अलग-अलग राउंड के रूप में महारास कार्यक्रम का सुंदर आयोजन अंबामाता स्थित महावीर साधना एवं स्वाध्याय भवन में आयोजित किया गया। महारास के दौरान सभी महिला सदस्यों के लिए हाऊजी खेल का भी आयोजन किया गया।

अध्यक्ष किरण विजयवर्गीय ने बताया कि निर्णायक कथक आश्रम की चन्द्रकला चौधरी और  डॉ. लक्ष्मी शर्मा के सामने सबसे पहले सजे धजे राधा कृष्ण की जोड़ियां का रैम्प वाक राउंड हुआ। माथे पर मोर मुकुट, हाथों में कान्हा की बांसुरी, सजे- धजे वस्त्र, गुलाब की मालाएं कान में कुंडल समेत विभिन्न गहनों से आकर्षक रूप में जब राधा कृष्ण की जोड़ियां वॉक करते हुए मंच पर आई तो सभी ने राधे-राधे करके उत्साहवर्धन किया। इसके बाद अगले नृत्य राउंड में सभी जोड़ियां ने राधा कृष्ण के गीत पर अपनी प्रस्तुतियां दी, इन प्रस्तुति के दौरान जहा राधा और कृष्ण की रासलीला नजर आई तो कहीं मटकी फोड़ की अटखेलियों की भी खूब धूम रही।

कार्यक्रम संयोजक के रूप में सुशीला जागेटिया, सुमन लुणदिया, शिखा विजयवर्गीय , रेखा अग्रवाल, शिप्रा गुप्ता ने कार्यक्रम को बेहद सुंदर रूप से सजाया।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंजली सुराणा, सुधा संजय अग्रवाल, लिसा खेतान, प्रेम मूंदड़ा, गांधारी खंडेलवाल समेत महिला इकाई की पदाधिकारियों ने राधा - कृष्ण की प्रथम विजेता जोड़ी के रूप में प्रिया गुप्ता - नेहा गुप्ता, रनर अप - प्रिया मित्तल,  दीपा खेतान ओर सेकंड रनर अप के रूप में प्रिया गुप्ता, अमिता गट्टानी को पुरस्कृत किया।

 

महारास में 8 टाइटल से पुरस्कृत हुई राधा कृष्ण जोड़ी

महारास में सबसे सुंदर जोड़ी का खिताब भावना अरोड़ा विनीता श्रीमाली, बेस्ट ड्रेस अप वैशाली मोटवानी, प्यारी राधा रानी का खिताब दीपा विजयवर्गीय,सलोना कृष्ण टाइटल महक कोठारी, बेस्ट स्माइल खिताब कुंजन मेनारिया, प्रेरणा खंडेलवाल, बेस्ट महारास का खिताब राधा गुप्ता, शीतल गुप्ता, सबसे सुंदर मटकी -  आरती जैन, नीलम डांगी ओर सजी बांसुरी खिताब  संगीता सेठ , शीतल पोरवाल को मिला।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like