उदयपुर, विज्ञान समिति और डॉ. डी.एस. कोठारी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मासिक प्रौद्योगिकी व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वार्ताकार डॉ. के.पी. तलेसरा, पूर्व डीन, टेक्नोलॉजी कॉलेज, राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी) रहे।
डॉ. तलेसरा ने अपने व्याख्यान में ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति, बिग बैंग सिद्धांत, तारों का जीवन चक्र, न्यूट्रॉन स्टार, ब्लैक होल, व्हाइट ड्वार्फ तथा तारों से प्राप्त ऊर्जा के वैज्ञानिक कारणों पर रोचक और ज्ञानवर्धक विवेचन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता का स्वागत कार्यकारी अध्यक्ष श्री मुनीष गोयल ने किया। अध्यक्षता डॉ. के.एल. कोठारी, कुलप्रमुख ने की। इंजी. महावीर प्रसाद जैन, महासचिव (कोठारी संस्थान) ने मुख्य वक्ता का परिचय कराया तथा संचालन किया। अंत में डॉ. आर.के. गर्ग, महासचिव (विज्ञान समिति) ने आभार व्यक्त किया।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि आज की वार्ता ने यह स्पष्ट किया कि ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से लेकर तारों की ऊर्जा तक सब कुछ विज्ञान के नियमों से संचालित है। विज्ञान समिति और डॉ. डी.एस. कोठारी संस्थान की यह मासिक प्रौद्योगिकी व्याख्यान श्रंखला विद्यार्थियों और समाज को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा देती है।
कार्यक्रम में डॉ. के.एल. तोतावत, डॉ. बी.एल. चावत, डॉ. सुजान सिंह, डॉ. नरेश शर्मा, इंजी. अशोक जैन, इंजी. बी.एल. गर्ग, इंजी. आर.के. खोखावत, श्री शांतिलाल भण्डारी, डॉ. आर.के. दशोरा, इंजी. एस.सी.के. वैद, श्रीमती रेणु भण्डारी सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे