उदयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत अजमेर व जोधपुर मंडल के परिक्षेत्र से संबंधित सांसदों की एक बैठक उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के साथ 19 सितंबर को जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय में आयोजित होगी। इस बैठक में सांसद डॉ मन्नालाल रावत भी भाग लेंगे।
बैठक में अजमेर व जोधपुर मण्डलों से संबंधित सुझावों एवं कार्यसूची पर चर्चा की जायेगी। सांसद डॉ रावत इस बैठक में उदयपुर से दक्षिणी भारत और उत्तरी भारत को जोड़ने वाली ट्रेन चालू करने, उदयपुर से दिल्ली वंदे भारत ट्रेन चालू करने, उदयपुर से समेद शिखरजी हेतु ट्रेन की आवश्यकता तथा उदयपुर से चित्तौड़गढ़ रेलवे लाइन का दोहरीकरण सहित जन सुरक्षा व जन सुविधा के कई विषयों को उठाएंगे।