उदयपुरl महाराणा प्रताप हवाई अड्डा टैक्सी संगठन के अध्यक्ष मनीष मेघवाल ने कहां है कि हवाई अड्डा परिसर में कई माह से असामाजिक तत्व जिसमें टैक्सी चालक हैं, जो किसी भी अधिकृत ऐप कंपनी से व्यापार नहीं करते हैंl टूरिस्ट एवं सवारियों को गुमराह कर अपनी मनमर्जी की रेट से ले जाते हैंl यह असामाजिक तत्व मना करने पर लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। जबकि वह किसी भी तरह से एयरपोर्ट परिसर के अंदर आने के लिए अधिकृत नहीं है। इनकी वजह से कभी भी कोई गंभीर अपराध हो सकता है। इसकी सूचना पूर्व में भी पत्र द्वारा निर्देशक हवाई अड्डा डबोक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मावली, उपखंड अधिकारी मावली, थाना अधिकारी डबोक, को दी गई लेकिन उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई नहीं कोई समाधान निकाला जबकि हमारा संगठन विगत कई वर्षों से प्रीपेड काउंटर का टेंडर लेकर संचालन कर रहा है। जिसका करीब डेढ़ लाख रुपये एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्रतिमाह जमा कर रहे हैं। इन अवैध असामाजिक टैक्सी चालको की वजह से हमें अपने प्रतिमाह टेंडर का शुल्क भी सदस्यों से चंदा लेकर जमा करना पड़ रहा है। वह समय पर गाड़ियों की किस्त जमा नहीं हो रही है। असामाजिक तत्वो द्वारा अवैध टैक्सी व्यापार से संगठन के सदस्यों को आर्थिक नुकसान व एयरपोर्ट अथॉरिटी को राजस्व का घाटा हो रहा है। मेघवाल ने मांग की है कि इन सभी अवैध टैक्सी चालको के खिलाफ प्रशासन कानूनी कार्रवाई करते हुए उचित कदम उठाए जिससे पर्यटन नगरी उदयपुर की बदनामी नहीं हो यह हवाई अड्डे एवं पर्यटकों की सुरक्षा का मामला है जो बहुत चिंता का विषय है।