श्री पुरबिया कलाल परिषद द्वारा हाथी पोल कलाल समाज के नोहरे मे ओंकारी अष्टमी पर भव्य 26 जोड़ों का भव्य उद्यापन का आयोजन किया गया। ओंकारी अष्टमी राधा अष्टमी पुरबिया समाज की महिलाओं ने बड़ी धूम धाम से मनाया, ओकारी अष्टमी राधा अष्टमी सामूहिक उद्यापन यह हमारी संस्कृति व धार्मिकता का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान श्री पुरबिया कलाल परिषद अध्यक्ष महेंद्र जी पुरबिया , महिला संरक्षक कल्पना पुरबिया ,महिला अध्यक्ष तारा पुरबिया ,वह उनकी कार्यकारिणी के नेतृत्व में उद्यापन का आयोजन किया गया। जिसमें लक्ष्मी देवी पुरबिया, मंजू पुरबिया, हंसा पुरबिया, फुलवंती पुरबिया, ज्योति पुरबिया ,सीमा पुरबिया, कार्यकारिणी का कार्यक्रम को सफल बनाने विशेष सहयोग।