GMCH STORIES

दुष्कर्म पीडित किशोरी से मिले सांसद डॉ रावत, स्वास्थ्य की जानकारी ली, अधिकारियों को निर्देश दिए

( Read 2011 Times)

02 Sep 25
Share |
Print This Page
दुष्कर्म पीडित किशोरी से मिले सांसद डॉ रावत, स्वास्थ्य की जानकारी ली, अधिकारियों को निर्देश दिए

भाजपा जिलाध्यक्ष गजपालसिंह व महामंत्री भी साथ रहे
उदयपुर। बांसवाड़ा में 16 वर्षीय एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने सोमवार को आईजी से बात की और उदयपुर में भर्ती किशोरी व उसके परिजनों से भी मिल कर घटना के बारे में जानकारी ली। सांसद ने इस मामले में लिप्त आरोपियों को पकडने तथा अस्पताल में किशोरी के इलाज में कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। 
उल्लेखनीय है कि बांसवाड़ा में 16 वर्षीय एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी, जिसको उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से जानकारी में आने के बाद सांसद डॉ मन्नालाल रावत जिला परिषद में जनसुनवाई के तुरंत पश्चात किशोरी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, महामंत्री पारस सिंघवी, देवीलाल सालवी, पंकज बोराणा, उपाध्यक्ष करण सिंह शक्तावत व मीडिया सहप्रभारी कृष्णकांत कुमावत तथा युवा मोर्चा के सुरेन्द्र सिंह पंवार भी साथ थे। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने सांसद को किशोरी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी और बताया कि डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ द्वारा उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। किशोरी का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर है। सांसद ने किशोरी से भी बात की और पूछा कि अस्पताल में इलाज को लेकर कोई दिक्कत तो नहीं है। परिजनों ने बताया कि अस्पताल में किशोरी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। 
किशोरी से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में सांसद डॉ रावत ने बताया कि यह घटना अत्यंत चिंतनीय है। उन्होंने इस मामले में उदयपुर रेंज के आईजी से बात की है। आईजी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी को पकड लिया गया है और मामले में गहन अनुसंधान चल रहा है। कलेक्टर से भी बात कर सरकारी योजना में सहायता करने को कहा है। सांसद ने कहा कि इस शांत इलाके में इस प्रकार की घटना व नकारात्मक विचार दुखद है। इसके लिए कोई न कोई तो जिम्मेदार है। डूंगरपुर-बांसवाडा क्षेत्र में एक आतंक फैला है युवाओं को भ्रमित करने का, जिसको समझने की जरुरत है। इसके लिए पुलिस को गहनता में जाकर जांच करने को कहा है


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like