उदयपुर शहर मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी कि तैयारियां शुरू हो चुकी है,उदयपुर के मुस्लिम क्षेत्रोँ को बहुत ही खुबसूरती से सजाया जा रहा है,
उदयपुर शहर मे 3,4 सितंबर बुध वार,गुरूवार को मुखर्जी चौक स्थित अंजुमन चौक मे भव्य आयोजन होगा,साथ शुक्रवार को अंजुमन चौक सेविशाल जुलुस ऐ मोहम्मदी निकाला जाऐगा,यह जुलूस लगभग 10,15 किलो मीटर लम्बा होता है,
हक्ष उदयपुर शहर मे हो रही सजावट के हर फोटोज आप सभी महानूभवो तक पहुचाने का पुरी कोशिश रहेगी।