GMCH STORIES

लम्पी डिजीज के प्रति जागरूक करने विशेष अभियान, आरआरटी तैनात

( Read 6062 Times)

30 Aug 25
Share |
Print This Page


उदयपुर,  गोवंशीय पशुओं में फैलने वाले विषाणु जनित बीमारी लम्पी वायरस डिजीज की रोकथाम को लेकर पशुपालन विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही प्रभावित पशुओं के त्वरित उपचार के लिए रेपिड रेस्पोंस टीमें भी तैनात की गई हैं।

ब्लॉक पशु चिकित्साधिकारी बड़गांव डॉ दत्तात्रेय चौधरी ने बताया कि उपनिदेशक पशुपालन डॉ सुरेशचंद्र जैन के निर्देशन में विभाग द्वारा लम्पी स्किन डिजीज़ के संबंध में आमजन एवं पशुपालकों को जागरूक करने हेतु जानकारी जारी की गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह रोग गोवंशीय पशुओं की एक विषाणु जनित बीमारी है, जो केवल पशुओं को प्रभावित करती है तथा मनुष्यों में नहीं फैलती। लम्पी रोग से पशुओं में शरीर पर गांठें, तेज बुखार, आंख-नाक से स्राव एवं दूध उत्पादन में कमी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। विभाग ने बताया कि इस रोग के बारे में अनेक भ्रांतियां और अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिन्हें दूर करना आवश्यक है। यह रोग जूनोटिक नहीं है, अतः मनुष्य को प्रभावित नहीं करता। संक्रमित पशु का दूध उबालकर सुरक्षित रूप से उपयोग किया जा सकता है। इस रोग से मृत्यु दर मात्र 1 से 5 प्रतिशत है और अधिकांश पशु उपचार से ठीक हो जाते हैं। रोग पर नियंत्रण हेतु संक्रमित पशु का पृथक्करण, मक्खी-मच्छरों की रोकथाम तथा समय पर उपचार प्रभावी है। इस रोग की रोकथाम हेतु गोटपॉक्स वैक्सीन उपलब्ध है और नियमित रूप से प्रयोग में लाई जा रही है। इसके साथ ही विभाग ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर आरआरटी त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित की गई है, जो प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत पहुंचकर रोगग्रस्त पशुओं की पहचान, पृथक्करण, उपचार एवं रोकथाम संबंधी कार्यवाही कर रही है। विभाग ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नजदीकी पशु चिकित्सालय अथवा आरआरटी टीम से संपर्क करें।
यह बनाई टीमें
बड़गांव तहसील के गांव बड़गांव, लोयरा, थूर, मदार व बेदला के लिए डॉ दत्तात्रेय चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। इसमें कर्मचारी राजेंद्र ताबियाड़, खुशबू शर्मा, राहुल सुथार व कुसुम शर्मा भी शामिल हैं। इसी प्रकार लखावली, रामा, सियालपुरा, कविता व बरोडिया के लिए डॉ रणजीत जावले, पदमवीरसिंह व लखन लौहार, शोभागपुरा, सुखेर, भुवाणा, सापेटिया व अंबेरी के लिए डॉ ममता सोनी , राहुल मीणा, हेमांग डोडियार, बड़ी, धार, वरड़ा व घोडानकला के लिए डॉ योगेश बारोलिया, करणसिंह मीणा, अरविन्द गुर्जर, चीरवा, सरे कला व खुर्द व कैलाशपुरी के लिए डॉ सुभाषचंद्र, पंकज बारिया व जितेंद्र मालिवाड़, ईसवाल व कडिया गांव के लिए डॉ निर्मल कुमार, विकास पंवार व बबिता देवड़ा तथा लोसिंग, कठार, तुला, कदमाल, कालोड़ा, वाटी भुताला के लिए डॉ मनीष सोनी, अंबालाल जाट व धर्मवीर की टीम गठित की गई है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like