उदयपुर, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोगी तालाब, (सविना) उदयपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सी.एस.टाक ने विधार्थियों से ओलंपिक के आदर्श उत्कृष्टता, मित्रता और सम्मान व पैरालंपिक के सिद्धांत, साहस, दृढ संकल्प, प्रेरणा और समानता को सम्मान देने व अपनाने का आह्वान किया। जीवन में खेल की महत्ता व इस वर्ष के खेल की थीम ‘एक घंटा खेल के मैदान में‘ आत्मसात करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में मेजर ध्यानचन्द पर एक लघु फिल्म का अवलोकन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी विधार्थियों व स्टाफ सदस्यो ने ”क्लैप योगा“ किया। प्रधानाचार्य श्री ने महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। साथ ही खेल भावना की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता के दौरान विविध खेल स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं।