हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस पर शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस को राजस्थान लेक्रोज संघ के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार खेल प्रांगण में लेक्रोज के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों सहित विद्यालय के स्टाफ व विद्यार्थियों ने हर्षाल्लास से मनाया।
राजस्थान लैक्रोज संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी के अनुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु उनकी स्मृति में देश में राजस्थान का वर्चस्व रखने एवं उदयपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अधिकाधिक रूप से खेले जाने वाले ओलंपिक खेल लेक्रोज के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ विभिन्न आयु वर्गों के स्पर्धात्मक मैचों का प्रदर्शन कर नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के रूप में किया गया। प्रदर्शन मैचों के पश्चात कार्यक्रम में एशियाई लेक्रोज प्रतियोगिता के रजत पदक विजेता आदि गौरव खेल रत्न सुनीता मीणा, जुला कुमारी गुर्जर, मीरा कुमारी दौजा, विशाखा मेघवाल, हेमलता डांगी तथा स्थानीय ग्राम निवासी खिलाड़ियों एशियाई रजत पदक विजेता डाली गमेती, अंतर्राष्ट्रीय पुरुष खिलाड़ी मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती, राष्ट्रीय लेक्रोज प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों सहित अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट की स्वर्ण पदक विजेता गोमती गमेती, जंप रोप की स्वर्ण पदक विजेता निर्मला डांगी, राष्ट्रीय विद्यालय हैंडबॉल के रजत पदक विजेता मांगीलाल गमेती, राष्ट्रीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता की कांस्य पदक विजेता तनिष्का चौधरी, राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की कांस्य पदक विजेता यशोदा गमेती, रितु लोढ़ा, दुर्गा गमेती, जमकू गमेती, पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कांस्य पदक विजेता भगवती गमेती एवं इन सभी के प्रशिक्षक नीरज बत्रा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धार सरपंच भगवती देवी गमेती, पूर्व सरपंच शांतिलाल गमेती, पंचायत समिति सदस्य वक्ता राम गमेती, प्रधानाचार्य डॉ सत्यनारायण सुथार, बेला सोलंकी, वीणा जोशी, सुमित्रा सेवक, जगदीश सिंह राजपूत, प्रेम गवारिया, ज्योति साहू, पूजा कोठारी पार्वती पारगी, निकिता सेठ, कमलेश व्यास, नरेंद्र सांखला, सरदार सिंह आदि उपस्थित थे।