उदयपुर। राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन की श्रृंखला में राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम एवं डॉ. भंवर सुराणा स्मृति अभिनंदन समिति द्वारा 30 अगस्त को लायंस क्लब सभागार में स्व. डॉ. भंवर सुराणा की स्मृति में ‘‘मीडिया, सूचना प्रौद्योगिकी और 21वीं सदी की हिंदी‘‘ विषयक परिचर्चा, पुस्तक लोकार्पण, कवि सम्मेलन एवं साहित्य–संस्कृति सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
उदयपुर कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. शकुंतला सरूपरिया ने बताया कि 21वीं सदी के राजस्थान साहित्यिक आंदोलन के सूत्रधार, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार श्री अनिल सक्सेना की अध्यक्षता में होने वाले इस आयोजन में भवाई लोकनृत्य की प्रस्तुति के साथ साहित्यिक समीक्षा भी होगी तथा कला, साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र की विशिष्ट विभूतियों का सम्मान किया जाएगा।
डॉ. भंवर सुराणा स्मृति अभिनंदन समिति के अध्यक्ष भगत सिंह सुराणा ने बताया कि 31 अगस्त को राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन की श्रृंखला में समिति एवं विश्व हिंदी परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर के ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट सभागार में ‘‘संपूर्ण वैश्विक परिदृश्य में हिंदी की उपयोगिता‘‘ विषय पर राष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार श्री अनिल सक्सेना होंगे तथा अध्यक्षता विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ. विपिन कुमार करेंगे।
राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन का यह दो दिवसीय आयोजन हिंदी पत्रकारिता, साहित्य और सांस्कृतिक चेतना के संवर्धन हेतु एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें राजस्थान के साहित्यकार, कवि, लेखक और पत्रकार एक साथ मिलकर अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन की श्रृंखला में राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के संस्थापक अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार अनिल सक्सेना के संरक्षण और मार्गदर्शन में उदयपुर शहर में अब तक छह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुके हैं।