उदयपुर। पर्यूषण पर्व के पावन अवसर पर जैन सोशल ग्रुप उदयपुर "कुटुंब" द्वारा केशव धाम में भक्ति संध्या का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण एवं नवकार मंत्र के साथ हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण में प्रभु आराधना और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। संध्या के दौरान सदस्यों ने भक्ति गीतों, स्तवन और आराधना के माध्यम से प्रभु भक्ति का अद्भुत अनुभव प्राप्त किया।
इस अवसर पर पुरुष सदस्यों ने सफेद परिधान तथा महिलाओं ने लाल साड़ी/सूट धारण कर एक सुंदर आध्यात्मिक छटा बिखेरी। पूरे आयोजन में समाज की एकता और समर्पण का अनुपम उदाहरण देखने को मिला।
संपूर्ण कार्यक्रम भक्ति रस और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा, जिसने सभी उपस्थित जनों को आध्यात्मिक आनंद और प्रेरणा प्रदान की।
केशव धाम संघ समस्त JSG कुटुंब का स्वागत अभीनंदन किया एव भविष्य में भी ऐसे ही सहयोगी अपेक्षाएं की. धनयवाद ज्ञापन JSG कुटुंब अध्यक्ष प्रवीण नाहर,सचिव प्रीति मेहता द्वारा किया गया.