GMCH STORIES

ईद मिलादुन्नबी के चाँद की शहादत आई

( Read 4389 Times)

27 Aug 25
Share |
Print This Page

ईद मिलादुन्नबी के चाँद की शहादत आई

अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुख़्तार अहमद कुरैशी और सेक्रेट्री एडवोकेट मुस्तफ़ा शैख़ ने अंजुमन हिलाल कमेटी की जानिब से बताया कि दिनांक 24 अगस्त 2025 (रविवार) को बादलों की वजह से उदयपुर और इर्द-गिर्द के इलाक़ों में माहे रबीउल अव्वल 1447 हिजरी का चाँद दिखाई नहीं दिया
मगर 29वें चाँद की शरई शहादत अहमदाबाद से मिलने के बाद हिलाल कमेटी की बैठक में मौलाना ज़ुलकरनैन  और मौलाना मुतीउर्रहमान ने एलान किया कि 25 अगस्त 2025 को माहे रबीउल अव्वल की पहली तारीख़ मानी गई
ईद मिलादुन्नबी के प्रोग्राम इस तरह से होंगे
 3 और 4 सितम्बर 2025 (10 व 11 रबीउल अव्वल)  अंजुमन चौक पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम होगा
 5 सितम्बर 2025 (12 रबीउल अव्वल)  जुलूस-ए-मोहम्मदी अंजुमन से रवाना होगा
शहादत के वक़्त अख़्तर हुसैन वल्द लियाक़त हुसैन, शाहनवाज़ वल्द अहमद हुसैन, मुफ़्फ़र हुसैन वल्द मोहम्मद हुसैन और नादिर हुसैन वल्द नूर मोहम्मद मौज़ूद थे


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like