ईद मिलादुन्नबी के चाँद की शहादत आई

( 4400 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Aug, 25 06:08

ईद मिलादुन्नबी के चाँद की शहादत आई

अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुख़्तार अहमद कुरैशी और सेक्रेट्री एडवोकेट मुस्तफ़ा शैख़ ने अंजुमन हिलाल कमेटी की जानिब से बताया कि दिनांक 24 अगस्त 2025 (रविवार) को बादलों की वजह से उदयपुर और इर्द-गिर्द के इलाक़ों में माहे रबीउल अव्वल 1447 हिजरी का चाँद दिखाई नहीं दिया
मगर 29वें चाँद की शरई शहादत अहमदाबाद से मिलने के बाद हिलाल कमेटी की बैठक में मौलाना ज़ुलकरनैन  और मौलाना मुतीउर्रहमान ने एलान किया कि 25 अगस्त 2025 को माहे रबीउल अव्वल की पहली तारीख़ मानी गई
ईद मिलादुन्नबी के प्रोग्राम इस तरह से होंगे
 3 और 4 सितम्बर 2025 (10 व 11 रबीउल अव्वल)  अंजुमन चौक पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम होगा
 5 सितम्बर 2025 (12 रबीउल अव्वल)  जुलूस-ए-मोहम्मदी अंजुमन से रवाना होगा
शहादत के वक़्त अख़्तर हुसैन वल्द लियाक़त हुसैन, शाहनवाज़ वल्द अहमद हुसैन, मुफ़्फ़र हुसैन वल्द मोहम्मद हुसैन और नादिर हुसैन वल्द नूर मोहम्मद मौज़ूद थे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.