समाजहित में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा लिये जाने वाले संकल्प से होगा भारत का काया कल्पःजिनेन्द्र शास्त्री

( Read 1260 Times)

17 Aug 25
Share |
Print This Page

समाजहित में प्रत्येक व्यक्ति द्वारा लिये जाने वाले संकल्प से होगा भारत का काया कल्पःजिनेन्द्र शास्त्री


उदयपुर। सरल परिवार द्वारा सरल ब्लड सेंटर परिसर में समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सहायक ड्रग कंट्रोलर सुरेश सामर और विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी धर्मनिष्ठ जिनेंद्र शास्त्री थे। समारोह में ट्रस्ट परिवार सहित संस्था से जुड़े कई संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, विशिष्ठजन सहित शताधिक उपस्थिति रही।
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए सह-सचिव संयम सिंघवी ने कहा कि विगत 17 वर्षों से सरल परिवारइस समारोह को उत्सव के रूप में मानते आ रहे है और स्वंत्रता सेनानियों और राष्ट्र निर्माण से जुड़े महान शख्सियतों को याद करते है। उपस्थित बंधुओं को मास्टर दिव्यम द्वारा प्लेज विधि करवाई गई।
विशिष्ठ अतिथि जिनेंद्र शास्त्री ने कहा कि यदि हर व्यक्ति समाज हित में एक संकल्प ले तो एक सो चालीस करोड़ संकल्पों से भारत का काया कल्प हो सकता है।
मुख्य अतिथि सुरेश सामर ने अपने उद्बोधन में सरल ब्लड सेंटर के कार्यों की प्रशंसा करते हुए रक्तदान के महत्व को बताया और कहा कि एक रक्तदान से तीन जीवन बचते है और रक्तदान ऐसा दान जिसमे बिना किसी प्रकार के आर्थिक भार हम लोगो की सहायता करके पुण्य अर्जित कर सकते है। उन्होंने उत्साहवर्धक अतिथियों कि उपस्थिति को संस्था की ताकत बताया।
कार्यक्रम को समग्रता देते हुए मानद सचिव श्याम एस सिंघवी ने कहा कि यदि ब्लड सेंटर विगत 17 वर्षों से उत्तकृष्ठ सेवायें दे पा रहा है तो उसकी वजह संस्था द्वारा निःस्वार्थ भाव से की जाने वाली सेवायें और सहयोगियों का समर्पित साथ है। उन्होंने रक्त सेवाओं को अधिक बेहतर बनाने के लिए कहा कि वे ब्लड सेंटर को शीघ्र ही एनएबीएच से एक्रेडिटेशन करवायेंगे। शहर के मध्य स्थित भूपालपुरा कॉलोनी में संस्था के आगामी प्रकल्प “सरल सरिता” के निर्माण को शीघ्र प्रारंभ करना और इसके माध्यम से छात्रों और वरिष्ठजनों को आवास एव स्वास्थ्य सेवायें दिया जाना रहेगा। संस्था इससे संबंधित योजनाएं समाज के समक्ष प्रस्तुत करेंगी।
इस अवसर पर डॉ संजय शर्मा द्वारा “सरल” शब्द को चरितार्थ करते हुए अपनी स्वरचित काव्य रचना प्रस्तुत की एव संस्था के कार्यकर्ता प्रेमनाथ द्वारा देश भक्ति पर प्रस्तुत की गई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like