उदयपुर, महेश सेवा संस्थान द्वारा संचालित महेश पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के उल्लास के साथ मनाया गया।
सचिव ललित प्रसाद माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक बाहेती, गणेश लाल तोषनीवाल, रमेश काबरा, प्रिंसिपल ज्योति माहेश्वरी, वाइस प्रिंसिपल हंसा माहेश्वरी, संस्थान अध्यक्ष राजेश राठी, उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष हितेष भदादा, सह कोषाध्यक्ष भगवतीलाल धुप्पड़, विधिक सलाहकार सुनील सोमानी, सदस्य रामबाबू खटोड़, अनिल दाखेड़ा, बृजमोहन सोनी, संरक्षक बसंत काबरा, सदस्य प्रकाश मंत्री, कांता धुप्पड़, सरिता ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ और छात्र–छात्राएं भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने तालियों से सराहा। प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए अतिथियों ने उन्हें नकद पारितोषिक प्रदान किए। विशेष रूप से, अतिथि रमेश काबरा ने प्रति वर्ष की भांति इस बार भी हर कक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार दिए।
संस्थान और स्कूल के विकास के लिए जवाहर लाल झंवर ने 7 कम्प्यूटर, बालकिशन जागेटिया ने 40 टेबल–कुर्सी, कांता गट्टानी ने 14 पंखे, सुशीला जागेटिया ने 5 पंखे प्रदान किए। बच्चों के प्रति स्नेह व्यक्त करते हुए सुशीला जागेटिया ने मिठाई भी वितरित की।
कार्यक्रम के अंत में सचिव ललित प्रसाद माहेश्वरी ने सभी अतिथियों, दानदाताओं, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया तथा स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर को देशसेवा और शिक्षा उन्नयन के संकल्प के साथ संपन्न करने का आह्वान किया।