उदयपुरमाय ऍफ़ ऍम द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृठ योगदान देने पर डॉ राजश्री गाँधी को शान- ऐ- उदयपुर 2025 सम्मान से सम्मानित किया गया |डॉ गाँधी विगत 15 वर्षो से सामाजिक स्तर पर कार्य कर जिसमे कोरोना काल के समय रक्त दान शिविर एवं स्वाथ्य शिविर का लगातार आयोजन करना,महिला एवं बॉल विकास के कार्यक्रम ,उपभोक्ता सुरक्षा हेतु शिविर आयोजित करवाना, सघन वृक्षा रोपण आदि कार्यक्रमों का खुद से आयोजन कर समाज एवं परिवार के प्रति एक मिसाल कायम की है | डॉ गाँधी आर. एन. टी. हॉस्पिटल की भी सदस्य है | डॉ गाँधी सभी युवाओ से कहती है की देश के विकास में युवाओ की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए युवाओ तो अपनी भागीदारी हर क्षेत्र में जिम्मदार नागरिक के स्वरुप निभानी पड़ेगी |