उदयपुर। लेकसिटी राउण्ड टेबल द्वारा विभिन्न स्थानों पर विविध किस्मों के 1 हजार पौधे रोपें गये।
चेयरमैन विशाल शाह ने बताया कि इस वर्ष टेबल का शहर में 5 हजार पौधें रोपनें का लक्ष्य है। जिसे अपने सदस्यों के माध्यम से पूरा किया जायेगा। टेबलर वैभव सिंह ने बताया कि शहर को हरियाली से आच्छादित करने के लिये इस वर्ष टेबल ने यह लक्ष्य हाथ में लिया है। चेयरमैन विशल शाह ने बताया राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा पूरे देश मंे विद्यालयों में प्रतिदिन औसतन एक क्लासरूम का निर्माण कर रहा है ताकि कोई भी बालक न शिक्षा से दूर रहे और न उसे जमीन पर बैठ कर अध्ययन करना पड़ें।