उदयपुर, भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग में एक पोस्टर मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर वशिष्ठ ने बताया कि कार्यशाला में देशभक्ति एवं प्रेरणा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हुए देशप्रेम की भावनाओं को अपने चित्रों में सजीव किया। तैयार पोस्टरों को विभाग की कला वीथिका में प्रदर्शित किया गया, जो दर्शकों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा।
कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा एवं कुलसचिव वृद्धिचंद गर्ग ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं न केवल विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि उनमें देशभक्ति की भावना और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी जाग्रत करती हैं।
कार्यक्रम में अधिष्ठाता प्रो. मदनसिंह राठौड़, डॉ. शाहिद परवेज़, डॉ. दीपिका माली, डॉ. गौरव शर्मा सहित विभाग के अन्य सदस्य मौजूद रहे।