जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को टाउन हॉल स्थित सुखाड़िया रंगमंच सभागार में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या “एक शाम देश के नाम” का आयोजन हुआ। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय धानमंडी के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी एवं शहीद मेजर मुस्तफा बोहरा के परिजनों का सम्मानपूर्वक स्वागत भी किया गया।
सांस्कृतिक संध्या के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसमें प्रमुख रूप से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जगदीश चौक द्वारा वंदे मातरम्, अभिलाषा विशेष विद्यालय द्वारा गणेश वंदना देशभक्ति नृत्य दृ सेंट एंथोनी सेक्टर-4, ईडन इंटरनेशनल स्कूल, रा. गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय चेटक सर्कल, श्री दिगंबर जैन विद्यालय खैराड़ीवाड़ा, विशेष प्रस्तुति “ऑपरेशन सिंदूर” दृ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आयड़ द्वारा कथक नृत्य सेंट मेरिज स्कूल द्वारा सोशल मीडिया जागरूकता दृ द यूनिवर्सल स्कूल द्वारा उपशास्त्रीय नृत्य (तराना) दृ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जगदीश चौक द्वारा हनुमान चालीसा दृ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपुरा द्वारा ,राष्ट्रीय एकता / अनेकता में एकता दृ महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, धानमंडी द्वारा साथ ही, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सेंट एंथोनी स्कूल बलीचा, द स्कॉलर्स एरिना (स्वामी नगर एवं आर.के.पुरम), हैप्पी होम पब्लिक स्कूल एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, पहाड़ा के छात्रों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, राजसमंद के पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, समाजसेवी गजपाल सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रतिभा गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) लोकेश भारती सहित विभागीय अधिकारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।