उदयपुर, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरूवार को फतहसागर की पाल पर जिला प्रशासन, क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र तथा निर्वाचन विभाग स्वीप टीम के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्केटिंग एवं कयाकिंग स्पर्धा आयोजित हुई। इसमें खिलाड़ियों और युवाओं में अपार उत्साह नजर आया। हाथों में तिरंगे थाम पर खिलाड़ियों ने भारत माता के जयकारें लगाए, इससे पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा सा नजर आया।
फतहसागर की पाल पर गुरूवार शाम अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन का आगाज संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, युडीए आयुक्त राहुल जैन, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासी, भू अवाप्ति अधिकारी कीर्ति राठौड़ के आतिथ्य में हुआ। संभागीय आयुक्त सुश्री केवलरमानी ने हरी झण्डी दिखाकर स्केटिंग स्पर्धा का शुभारंभ किया। नन्हें खिलाड़ियों ने तिरंगा ध्वज थाम कर जयकारे लगाते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था।
दूसरे चरण में कयाकिंग व केनॉय स्पर्धा हुई। संभागीय आयुक्त सहित सभी अतिथियों ने ड्रेगन बोट में बैठकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। वाटर स्पोर्टस् कयाकिंग और केनॉय खेल के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भी अपनी-अपनी बोट पर सवार रहे। हाथों में तिरंगा ध्वज लिए भारत माता के जयकारों के साथ जब सभी बोट फतहसागर की लहरों पर दौडी तो अद्भूत नजारा बना। देशी-विदेशी पर्यटक और स्थानीय लोग इस दृश्य को देखने के लिए थम से गए। इसके पश्चात् उदयपुर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के मध्य स्पर्धा हुई। इसमें नगर निगम की टीम विजयी रही।
समापन समारोह में संभागीय आयुक्त सुश्री केवलरमानी ने विजेता व उपविजेता टीमों तथा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। समारोह में आयुक्त ने कहा कि इस तरह के आयोजन से उदयपुर में वाटर स्पोर्टस् को बढ़ावा मिलेगा तथा पर्यटकों को भी वाटर एक्टिविटी में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल, अतिरिक्त निदेशक सांख्यिकी खान एवं भू विज्ञान विभाग ज्योति मेहता, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी पुनीत शर्मा, नगर निगम एसई मुकेश पुजारी, स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ देवीलाल गर्ग सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, खिलाडी तथा आमजन उपस्थित रहे। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेन्स की टीमें भी एहतियातन तैनात रही।