डीपीएस, उदयपुर में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह

( Read 3290 Times)

14 Aug 25
Share |
Print This Page

डीपीएस, उदयपुर में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर का रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के शास्त्री सभागार में सत्र 2025-26 हेतु नवनिर्वाचित छात्र परिषद का शपथ ग्रहण व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर शहर की अतिरिक्त जिला कलक्टर सृष्टि डबास थीं। समारोह में विशिष्ट अतिथि कृष्णपाल सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ, श्रीमती श्वेता फगेरिया ,आरएएस एस आई ई आर टी, अनंत कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा डॉ. आनंद गुप्ता, डायरेक्टर अरावली हॉस्पिटल ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल ने समस्त अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। प्रबंधन समिति के सदस्य श्रीमती आशिता अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का परिचय देते हुए उनके आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व शिव-महिमा के साथ हुआ। समारोह में कक्षा छठी से कक्षा 12वीं तक के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर विभिन्न पदों पर मनोनीत छात्र परिषद के 102 विद्यार्थियों को बेज व शेष पहनाकर निष्ठापूर्वक कर्तव्यवहन की शपथ दिलवाई गई। इसमें गायत्री भारद्वाज को स्कूल प्रेसिडेंट, आरव सिंह को वाइस प्रेसिडेंट, वेदांत शर्मा को हेड बॉय, इरा राहपुत को हेड गर्ल के अतिरिक्त 98 विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई गई।
इस समारोह में विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए उन्हें प्रशस्ति-पत्र तथा 40 लाख रुपए की छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत सत्र 2025 की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं तथा बारहवीं कक्षा की परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों को प्रति छात्र 35000 रुपए की छात्रवृत्ति व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। खेलकूद की विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर उपलब्धि हासिल करने वाले विजेता खिलाड़ियों को प्रति छात्र 10,000 रुपए की छात्रवृत्ति व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। इसमें कक्षा नवीं की अद्विका सरूपरिया को एशियन यूथ चेस चौंपियनशिप में रजत पदक व कांस्य पदक प्राप्त करने पर, कक्षा सातवीं के ईशान मेहरा को राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर तथा कक्षा ग्यारहवीं के हितार्थ सोलंकी को क्रिकेट में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने हेतु 10,000 रुपए का चेक, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। इसी क्रम में विद्यालय स्तर पर कक्षा 6 से 9 तक की कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले पाँच-पाँच विद्यार्थियों को स्कॉलर्स बैच व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।
विद्यालय का नाम गर्व से ऊँचा करने वाले होनहार कक्षा आठवीं के प्रतिभा संपन्न छात्र रितिशा जैन व रेयांश जैन को मैथ्स व साइंस ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रैंक-1 प्राप्त कर अनेक स्वर्ण पदक व छात्रवृत्तियाँ प्राप्त करने हेतु चौयरमैन ट्रॉफी व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डीपीएस अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि प्रो वाइस चेयरमैन के कुशल मार्गदर्शन में छात्रों को सर्वाेत्तम अत्याधुनिक सुविधाएँ तथा सुअवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा वर्तमान में हुए बेस्ट स्कूल सर्वे में डीपीएस को रैंक-1 का सम्मान प्राप्त हुआ है। इसी  क्रम में स्कूल को एजुकेशन वर्ल्ड ने बेस्ट केंपस और आर्किटेक्चर में रैंक-9, दैनिक भास्कर समूह ने ग्लोबल विजनरी अवार्ड तथा एजुकेशन टुडे ने उदयपुर व राजस्थान राज्य में रैंक-1 का सम्मान प्रदान किया है।
इस समारोह में विद्यार्थियों द्वारा नृत्य व संगीत की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि सृष्टि डबास ने अपने वक्तव्य में कहा कि एक बालक को सभ्य व संस्कारित नागरिक बनाने में विद्यालय व शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। निस्संदेह डीपीएस अपने दायित्व को बखूबी निभाते हुए उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन पर पूरी टीम को बधाई दी। समारोह के अंत में उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने समस्त अतिथियों व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like