दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के छात्र परिषद का गठन

( Read 3240 Times)

13 Aug 25
Share |
Print This Page

दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के छात्र परिषद का गठन


उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद् के अलंकरण समारोह में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और अनुशासन का अद्भुत प्रदर्शन किया। यह समारोह नव निर्वाचित छात्र परिषद् के औपचारिक स्थापना का प्रतीक था। यह क्षण विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए गर्व का विषय रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश प्रवीण कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल,  सीआईएसएफके सुभाष सामोटा, सी ई ओ अर्थ डायग्नोस्टिक डॉ. अरविंदर सिंह, राजस्थान पत्रिका संपादक राजीव जैन, प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्रबंधन समिति सदस्य श्रीमती मणि अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, श्रीमती आर्षिता अग्रवाल, देवेश अग्रवाल,श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया, उप-प्राचार्य राजेश धाभाई एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती वरूश्री बनर्जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मधुर संस्कृत श्लोक से हुआ जिससे वातावरण में आध्यात्मिकता का संचार हुआ। प्रबंधन समिति की सदस्या श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इसके पश्चात प्राचार्य संजय नरवरिया ने अपने प्रेरणादायी भाषण से नव निर्वाचित नेताओं को अनुशासन और समर्पण से सफलता प्राप्त करने का मार्ग बताया। गणेश वंदना से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कर सीबीएसई और कैम्ब्रिज के जूनियर काउंसिल हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, प्रीफेक्ट्स एवं अन्य परिषद् सदस्यों को बैज और सैश पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने ईमानदारी, समर्पण और निष्ठा के साथ विद्यालय की सेवा करने की शपथ ली।
मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता ने भी छात्रों को प्रेरणादायक शब्दों से संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका जेनेसिस का विमोचन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता को दर्शाया गया। शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए विद्यार्थियों द्वारा कठपुतली नृत्य, दक्षिण भारतीय नृत्य, इंग्लिश सोंग की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती वरूश्री बनर्जी ने सभी अतिथियों की उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया तथा अभिभावकों को विद्यालय पर विश्वास जताने हेतु धन्यवाद दिया। उन्होंने विद्यालय की प्रगति एवं सभी डिप्साइट्स के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने समस्त वातावरण को आनंदमय बना दिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like