उदयपुर, वरिष्ठ नागरिकों की संगीत संस्था वरिष्ठ सुरों की मंडली 14 अगस्त (गुरुवार) को शाम 5 बजे, मधुश्री ऑडिटोरियम, अशोका पैलेस में “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम आयोजित करेगी।
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 25 देशभक्ति गीतों के माध्यम से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। देशभक्ति परिधान में आने वाले प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ तीन को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
क्वीना मेरी और हेमा जोशी ने बताया कि यह प्रस्तुतियां वरिष्ठ कलाकारों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ श्रोताओं को एक जीवंत सांगीतिक अनुभव देंगी।
मीडिया प्रभारी प्रो. विमल शर्मा के अनुसार, संस्था के 25 वरिष्ठ सदस्य हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रिहर्सल कर रहे हैं। कार्यक्रम में आईएएस प्रियव्रत पंड्या मुख्य अतिथि और टाइम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार क्लाड़ डिसोजा विशिष्ट अतिथि होंगे।
संस्था 17 अगस्त (रविवार) शाम 4 बजे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भजनामृत – 2025 भी आयोजित करेगी, जिसमें बालाजी सत्संग मंडल के सहयोग से भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।