वन मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

( Read 881 Times)

13 Aug 25
Share |
Print This Page

वन मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की


उदयपुर, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में विभागीय योजनाओं, बजट घोषणाओं और हरयाळो राजस्थान अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों को जंगल से जोड़ना पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
बैठक में विधायकों, जिला कलक्टर और विभिन्न विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में कैम्पा, आरएफबीसी, नाबार्ड और राज्य निधि से चल रहे कार्यों, बांस हार्वेस्टिंग, वन्यजीव गणना और पौध उत्पादन जैसे विषयों पर चर्चा हुई। हरयाळो राजस्थान अभियान में उदयपुर जिले ने लक्ष्य के मुकाबले अब तक 38.65 लाख पौधे लगाए हैं और प्रदेश में तीसरे स्थान पर है।
मंत्री ने पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए पोर्टल पर सेल्फी और डिजिटल प्रमाणपत्र सुविधा का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सज्जनगढ़ लॉयन सफारी में गिरी फेसिंग की जांच में देरी पर नाराजगी व्यक्त की और त्वरित जांच व जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। अमरख महादेव लेपर्ड सफारी कार्य में तेजी लाने, जंगलों में छोटे जानवरों की संख्या बढ़ाने, मुआवजा प्रकरण शीघ्र निस्तारित करने और ग्राम वन विकास एवं प्रबंधन समिति गठन में पारदर्शिता बरतने पर जोर दिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like