उदयपुर। माईनिंग इन्जिनियर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डियां, उदयपुर चेप्टर, खेतान बिजनेस कॉरपोरेशन प्रा. लि. नाथद्वारा, खान एवं भू-विज्ञान विभाग, राजसमन्द, के संयुक्त तत्वाधान में कम्पनी की राबचा स्थित धनलक्ष्मी सोपस्टोन एवं डोलोमाईट माईन्स पर वार्षिक वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कम्पनी के द्वारा 5500 पौधो का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, उपखण्ड मजिस्ट्रेट नाथद्वारा श्रीमती रक्षा पारीक, अधीक्षण खनि अभियन्ता अनिल खिमेसरा, खनि अभियन्ता राजसमन्द प्रथम जिनेश हूमड, खनि अभियन्ता राजसमन्द द्वितीय ललित बाछरा, अधीक्षक खनि अभियंता, उदयपुर कमलेश्वर बारेगामा, व एमईएआई चेप्टर उदयपुर के सचिव एवं खनि अभियन्ता उदयपुर आसिफ एम अन्सारी व एमईएआई चेप्टर उदयपुर सरंक्षक,पूर्व अध्यक्ष आर पी गुप्ता एवं अरूण कुमार कोठारी अन्य वरिष्ठ सदस्य, अरावली मिनरल्स के मुख्य प्रबन्धक मांगीलाल लुणावत, सदस्य डॉ एस एस राठौड़, डॉ एस के वशिष्ट, आर के नलवाया, एम के मेहता, एस एम अहमद, एन के कावड़िया, अशोक पालीवाल, के एल शर्मा, सी.बी.पुर्बिया सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे एवं सरंपच लाल मादडी बलबीर सिंह बारहठ व कम्पनी की ओर से डायरेक्टर राजेन्द्र हरलालका, शालीन हरलालका एवं रोहित हरलालका उपस्थित रहें।
कम्पनी द्वारा वर्ष 2024 में किये गये 1800 फलदार पौधों के वृक्षारोपण का भी एमईएआई के सदस्यों एवं अतिथियों के द्वारा अवलोकन किया गया और अधिकतर पौधों को जीवित एवं उन पर फल देख कर सराहना की। कुल 5500 पौधों के खदान परिसर में रोपने के लक्ष्य को पूरा किया है। इसके साथ ही कम्पनी ने वर्ष 2025 में राजस्थान राज्य प्रदुषण नियन्त्रण मंण्ड़ल राजसमन्द के निर्देशानुसार हरियालों राजस्थान अभियान की धारणा को परिपूर्ण करनें के लियें हमारी कम्पनी द्वारा वन विभाग की सरकारी पौधशाला पिपरड़ा, राजसमन्द सें आमजनों में वितरण हेतु 31,000 पौधों का भुगतान किया जाकर 31,000 पौधों नर्सरी में सरंक्षित करवायें गये जिनका वितरण राजस्थान राज्य प्रदुषण नियन्त्रण मंण्ड़ल राजसमन्द द्वारा आवश्यकता अनुसार किया गया है