उदयपुर। वृक्षम अमृतम संस्थान और के टी एस फाउंडेशन और शायराना परिवार की ओर से सो़भागपुरा सर्किल के पास स्थित केटीएस फाउण्डेशन हॉल में गुमनाम शहीदों एवं शहीद की अनेक घटनाओं को 21 हजार फीट कपड़े पर उतारनें वाले शहर के जाने-मानें वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मनोज आंचलिया एवं डॉ.सीमा वैद द्वारा तैयार की गयी पट्टिका का शहर के राजनेता, गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ों लोगों ने अवलेाकन किया। अवलोकन के बाद सभी के मंुह से वाह,अद्भुद निकला।
केटीएस फाउण्डेशन के निदेशक निशित चपलोत ने बताया कि प्रातः 10 से सांय 7 बजे तक आयोजित इस प्रदर्शनी का शहरवासियों ने 1857 की क्रान्ति से लेकर 1947 तक के आजादी के आन्दोलन की ज्ञान-अज्ञात घटनाओं की जानकारी ली।
वृक्षम-अमृतम संस्थान के अध्यक्ष गोपेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। बताया कि शायराना परिवार के संस्थापक मनोज गीतांकर,उत्पल्ल नरेश चौहान,ललित गोयल,राकेश माथुर ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से समां बांध दिया।
प्रारम्भ में राष्ट्रीय कवि प्रकाश नागौरी ने देशभक्ति पर छन्द, मुक्तक,गीत की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र साहू ने बताया कि मनोज आंचलिया व डॉ. सीमा वैद ने हजारों गुमनाम शहीदों,स्वाधीनता सैनानियों के नाम पी.राघवन,बलवन्त शिरिषकर,हुकुमत रॉय,एकनाथ शिवराम,
अरोड़ा पिरताब,वारेन्द्र कुमार घोष,हेमचन्द्र बनर्जी,विक्रम सोनार,लालमोहन घोष,जैसे शहीदों के बारें में बताया।
सभी अतिथियों ने साटन के कपड़े के रोल पर एक एक शहीद का नाम लिखा। इस ऐतिहासिक समारोह में समाजसेवी सौरभ नेहा पालीवाल,धीरेन सच्चान,शिक्षाविद डॉ. प्रदीप कुमावत,स्वच्छ भारत मिशन,के संयोजक के.क.ेगुप्ता,सहकारिता प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर,भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़,पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी पूर्व मेयर रजनी डांगी,महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता जोशी, आपदा राहत के प्रदेश संयोजक डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री,इरशाद चैनवाला,मुकेश जोशी,वृक्षम संस्थान के सचिव यशवन्त त्रिवेदी,महेश उपाध्याय,संरक्षक मनोहरलाल व्यास,कंाग्रेस के पंकज शर्मा,सुरेश श्रीमाली, पूर्व पार्षद राजेश जैन,योगा की डॉ. मीना बाबेल,नानूराम वैष्णव सहित जैन समाज के अनेक पदाधिकारी,अशोक कोठारी, आलोक पगारिया मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कल्पना आंचलिया ने किया।