नव गठित एमपैक्स के व्यवस्थापको कासंभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

( Read 2102 Times)

13 Aug 25
Share |
Print This Page

नव गठित एमपैक्स के व्यवस्थापको कासंभाग स्तरीय प्रशिक्षण  कार्यक्रम

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित अन्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अन्तर्गत दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ंउचयऑपरेटिव बैंक लि. के प्रधान कार्यालय में उदयपुर संभाग में नवगठित बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के व्यवस्थापको के लिए समितियों के व्यवसाय विविधिकरण एवं विकास योजनाओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (राईसेम) जयपुर के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में अतिरिक्त रजिस्ट्रार एवं क्षेत्रिय अंकेक्षण अधिकारी श्री आशुतोष भट्ट एवं राईसेम के संकाय सदस्य श्री सुरेश चन्द्र चौधरी का स्वागत बैंक प्रबंध निदेशक डॉ मेहजबीन बानो ने किया तथा अपने स्वागत उद्बोधन में उन्होने व्यवस्थापकों से आज के कार्यक्रम में बताए जाने वाले नवाचारों को अपनी समितियों में लागू करने का आग्रह किया। सहकारिता विभाग उदयपुर के विशेष लेखा परीक्षक श्री कौटिल्य भट्ट ने अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की कार्य योजना पर प्रकाश डाला तथा प्रतिभागियों को एमपैक्स की संरचना एवं उसकी कार्यप्रणाली पर व्याख्यान दिया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सुरेश चन्द्र चौधरी ने सर्वप्रथम ’सहकार से समृद्धि’ आंदोलन के तहत शामिल व्यवसाय विविधिकरण योजनाओं पर विस्तृत व्याख्यान दिया तत्पश्चात् उन्होने किसी भी व्यवसाय को आरंभ करने के लिए आवश्यक ैॅव्ज् ।दंसलेपे के महत्व को उजागर किया। श्री चौधरी ने उदाहरणों केमाध्यम से सम-हजयाया कि कैेसे समितियाँ अल्पकालीन फसली ऋण के साथ-ंउचयसाथखाद-ंउचयबीज विक्रय, जन ओैेषधि केन्द्र, पीडीएस, जल जीवन मिशन, ई-ंउचयमित्र,यह ऋण योजनाएंे बहुत ही कम ब्याज दर पर समितियांें को ऋण उपलब्ध करवाती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये विभिन्न प्रश्नों का समाधान मंच द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उदयपुर, राजसमन्द, सलुम्बर, डंगरपुर, चितौडग-सजय एवं बांसवाडा जिले के 120 से अधिक व्यवस्थापकांे ने भाग लिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन ड़ॉ धर्मेश मोटवानी ने किया। कार्यक्रम में बैंक के अधिकारी श्री के.एल. शर्मा, श्री प्रिन्स गहलोत आदि उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like