आज यहां मॉडल पब्लिक रेजिडेंशियल स्कूल ढीकली में पेसिफिक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, उमरडा के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा भारत विकास परिषद के एक दिवसीय एनीमिया मुक्त भारत का शिविर लगाया गया। इसमें स्कूल की सभी 350 छात्राओं का परीक्षण किया गया और उसमें से 131 छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया। शिविर में भारत विकास परिषद सुभाष के डॉक्टर पी सी जैन शिविर प्रभारी रहे तथा श्री अनिल सियाल एवं श्रीमती सियाल भी उपस्थित थे।
पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज क कम्युनिटी मेडिसिन के प्राध्यापक डॉ मेहुल पटेल की टीम ने यह परीक्षण किया।
मॉडल मॉडल रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल के श्रीमती नीता व्यास प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार जैन, श्रीमती रश्मि दवे ,श्रीमती रीना डामोर, श्रीमती ममता शर्मा ,श्रीमती मंजू लोधा ,श्रीमती इंदिरा कुमारी, डॉ माया पोरवाल, श्री विजेश कुमार राजक ,श्री हेमेंद्र सिंह मीणा, श्री जिग्नेश उपाध्याय ने सक्रिय सहयोग दिया और भारत विकास परिषद सुभाष को धन्यवाद ज्ञापित किया ।