GMCH STORIES

श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन ने धूमधाम से मनाया श्रावण स्नेह मिलन एवं रक्षा बंधन पर्व 

( Read 972 Times)

05 Aug 25
Share |
Print This Page
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन ने धूमधाम से मनाया श्रावण स्नेह मिलन एवं रक्षा बंधन पर्व 


उदयपुर, श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से चलाए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर कोर्स और प्रकल्पों से जुडी बहनों व बेटियों के लिए मंगलवार को रक्षा बंधन पर्व एवं सावन माह स्नेह मिलन आयोजित किया गया। इस दौरान 100 से ज्यादा बहनों ने अपनी प्रस्तुतियों से रक्षा बंधन पर्व को जीवंत कर दिया। संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने इस मौके पर आगामी दिनों में संगठन की ओर से बेसहारा गौवंश के लिए गौशाला प्रारंभ करने की भी घोषणा की। 
कुम्हारों का भट्टा स्थित रघु महल होटल सभागार में आयोजित इस समारोह में संगठन के संरक्षक निर्मल कुमार पंडित, प्रसिद्द भजन गायक लेहरुदास वैष्णव, बजरंग दल मेवाड के संस्थापक कमलेंद्र सिंह पंवार, श्री काली कल्याण मंडी की नाल के गादीपति सुशील चित्तौडा तथा महाराणा ऑप्टिकल के सुरेश वैष्णव विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। प्रारंभ में संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी व प्रदेश अध्यक्ष दीपक मेनारिया ने अतिथियों का स्वागत किया। 
बागडी ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि संगठन महिलाओं के आत्मनिर्भरता एवं कौशल विकास के लिए संचालित नारी वैभव मुहिम के तहत कई सारे प्रकल्प चला रहा है जिनमें महिला सिलाई, ब्यूटी पार्लर एवं मेंहदी प्रशिक्षण केन्द्र एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण आदि चल रहे हैं। संगठन महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक जागरूकता और युवा नेतृत्व के विकास के लिए सक्रियता से कार्य कर रहा है। बागड़ी ने कहा कि रक्षा बंधन पर्व महिलाओं के लिए सबसे बडा त्याहौर होता है इसलिए संगठन से जुडी बहनों के लिए आज का कार्यक्रम समर्पित किया गया। सगठन आगामी दिनों में गौशाला भी चालू कर रहा है जिसमें बेसहारा गौवंश की सेवा की जाएगी। 
इस मौके पर संरक्षक निर्मल कुमार पंडित ने कहा कि यह आयोजन संगठन की सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखने तथा समाज में स्नेह, सहयोग एवं भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी किया गया। सुर लहरी लेहरुदास वैष्णव ने कहा कि वे हर रोज कई कार्यक्रमों में जाते हैं, लेकिन बहन-बेटियों के लिए जो सेवा कार्य एकलिंग नाथ संगठन कर रहा है वह एक दिन पूरे देश में उदाहरण बनेगा। कमलेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन जिस प्रकार से महिलाओं को आगे बढा रहा है यह अपने आप में सराहनीय पहल है। हर संगठन को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। गादीपति सुशील चित्तौडा ने कहा कि बागडी जैसे व्यक्ति समाज के लिए प्रेरणा है जो समाज के उस तबके को आगे बढा रहे हैं जिनको इसकी जरुरत है। इस मौके पर बहनों के नाम केक काटा गया तथा संस्थापक बागडी ने संगठन से जुडे नए कार्यकर्ताओं का उपरना ओढा कर अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष दीपक मेनारिया ने नए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठन में जिस सेवा भाव से जुडे हैं उसे पूरा करने व समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे। कार्यक्रम का संचालन एंकर मुकेश पालीवाल ने किया। 
कार्यक्रम में कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता प्रजापत, शहर जिला अध्यक्ष मंजू खींची, जिला महासचिव मीना यादव, नेतांजलि मेनारिया, चंचल औदिच्य, विद्यार्थी कीर्ति सुथार, सुमित्रा खटीक, दिलखुश, कूमकूम भोई, लक्ष्मी सुथार, भाविका औदिच्य, पूनम डांगी, रूपाली, राधा भोई, कौशल्या सालवी, रोमा जैन, आदि मौजूद रहे। नेतांजलि मेनारिया, रोमा जैन सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like