5 अगस्त से उदयपुर में विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला, विद्यार्थियों को मिलेंगे विशिष्ट पुरस्कार।
19 अगस्त को होगा संस्कृत सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह।
उदयपुर। संस्कृतभारती उदयपुर की ओर से संस्कृत सप्ताह 2025 का शुभारंभ मंगलवार, 5 अगस्त को भव्य संस्कृति चेतना यात्रा के साथ होगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस आयोजन में शहर के विभिन्न विद्यालयों, मंदिरों व संस्थानों में संस्कृत भाषा, भारतीय संस्कृति और पारंपरिक ज्ञान से जुड़े विविध कार्यक्रम होंगे।
संस्कृतभारती उदयपुर की महानगर प्रचार प्रमुख रेखा सिसोदिया ने बताया कि इस वर्ष संस्कृत सप्ताह के आयोजन को अधिक समावेशी और रचनात्मक रूप देने के उद्देश्य से विद्यार्थियों और युवाओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को निंबार्क महाविद्यालय से संस्कृति चेतना यात्रा निकाली जाएगी, जो निंबार्क महाविद्यालय सूरजपोल से रवाना होकर सूरजपोल चौराहा बापू बाजार देहलीगेट चौराहा टाउनहॉल होते हुए पुनः निंबार्क महाविद्यालय पहुंचेगी।
यह यात्रा संस्कृत भाषा की गरिमा और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का प्रचार करेगी।
इस क्रम में 6 अगस्त को आलोक संस्थान में संस्कृत समूह गीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की टीमें भाग लेंगी।
7 अगस्त को एमएमपीएस स्कूल में संस्कृत श्लोक-पाठ प्रतियोगिता होगी। 8 अगस्त को डीपीएस उदयपुर में श्लोक-आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता को संस्कृत श्लोकों के माध्यम से स्वरूप मिलेगा। 9 अगस्त को ऐतिहासिक जगदीश मंदिर परिसर में संस्कृत रक्षार्थ रक्षा सूत्र कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों व नागरिकों को संस्कृत में संकल्प दिलाया जाएगा। 10 अगस्त को प्रताप गौरव केंद्र पर पौधारोपण कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार, 11 अगस्त को संस्कृत भाषा के विविध आयामों पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें विद्वान वक्ता विचार साझा करेंगे।
इसके बाद, संस्कृत सप्ताह का समापन, संस्कृत सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह 19 अगस्त, मंगलवार को सांय 4 बजे राजस्थान विद्यापीठ, आईटी सभागार, प्रतापनगर में भव्य समारोह के साथ होगा। यह समारोह पेसिफिक विश्वविद्यालय, राजस्थान विद्यापीठ एवं संस्कृतभारती के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।
समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ संस्कृति गौरव पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार उन विशिष्ट व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने भारतीय संस्कृति व संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इसके अतिरिक्त सत्र 2024-25 में बोर्ड परीक्षा में संस्कृत विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ‘महर्षि पाणिनि पुरस्कार’से सम्मानित किया जाएगा।