उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर रक्षाबंधन के अवसर पर प्रारंभ किए गए बहनों का सुरक्षा सम्मान पर्व अभियान के तहत मंगलवार को प्रदेश भर में आंगनवाड़ी बहन सम्मान दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें आंगनवाड़ी कार्मिकों को 501 रूपए, मिठाई व छाता उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शर्मा चयनित कार्मिकों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक नंदलाल मेघवाल ने बताया कि उदयपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम स्थित सुखाड़िया रंगमंच सभागार में सुबह 11 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित होगा। इसमें जिले भर से 600 आंगनवाड़ी कार्मिक भाग लेंगी। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मुख्यमंत्री महोदय डीबीटी के माध्यम से प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के खातों में 501 रूपए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित करेंगे। इसमें उदयपुर जिले की 2368 कार्मिकों को लाभान्वित किया जाएगा। मुख्यमंत्री आंगनवाड़ी बहनों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।