उदयपुर, जिला माहेश्वरी सभा के प्रचार प्रसार मंत्री गिरधारी लाल आगाल ने बताया कि महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम हेतु उदयपुर जिला माहेश्वरी सभा (दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के संबंध) तथा श्री बांगड़ महेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से टीकाकरण शिविर का आयोजन हॉस्पिटल "मां " सलूंबर उदयपुर में किया गया। जहां पर सलूंबर माहेश्वरी समाज की 18 बच्चियों का टीकाकरण करके लाभान्वित किया। हॉस्पिटल "मां" के डॉक्टर योगेश जी एवं डॉक्टर प्रवीण जी तथा वहां के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। प्रदेश प्रतिनिधि श्री रमेश मंत्री, उदयपुर जिला माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री राम नारायण कोठारी, उदयपुर जिला सचिव श्री पुरुषोत्तम मंडोवरा, जिला संगठन मंत्री श्री बृज गोपाल महेश्वरी, प्रचार प्रसार मंत्री गिरधारी लाल अगाल , जिला संयुक्त मंत्री श्री जयप्रकाश आगाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रमोद बाहेती, माहेश्वरी समाज सलूंबर के संरक्षक श्री राधेश्याम कचोरिया, सलूंबर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री मुकेश मंत्री, श्री जगदीश भंडारी, सलूंबर नवयुवक मंडल के संरक्षक श्री कुलदीप मंत्री श्री अनिल कचोरिया, उदयपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा बाहेती, सलूंबर माहेश्वरी महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती शोभा बाहेती सचिव श्रीमतीभावना भदादा पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शारदा मंत्री श्रीमती मोनू भदादा, पूर्व नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्री जीवन कोठारी श्री पुष्पेंद्र लड्ढा तथा सलूंबर माहेश्वरी समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सलूंबर समाज अध्यक्ष श्री मुकेश जी मंत्री तथा सलूंबर महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती शोभा बाहेती का सहयोग सराहनीय रहा।
वेक्सिनेशन टीकाकरण के पश्चात सभी बच्चियों को नारियल पानी तथा लस्सी तथा हॉस्पिटल "मां" के द्वारा डोलो 650 दी गई। सलूंबर माहेश्वरी समाज ,महिला एवं नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों ने उदयपुर जिला माहेश्वरी सभा के पदाधिकारियों का उपरना पहनाकर स्वागत किया। तथा उदयपुर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष रामनारायण कोठारी एवं महामंत्री पुरुषोत्तम जी मंडोवरा ने महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर के वेक्सिनेशन के लाभ की जानकारी बच्चियों और अभिभावकों को दी। तथा हॉस्पिटल "मां" के डॉ प्रवीण , डॉ योगेश जी एवं सलूंबर माहेश्वरी समाज
के पुरुष,महिला तथा नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों के उत्कर्ष सहयोग के लिए उपरना पहनाकर उनका अभिनंदन किया।