GMCH STORIES

प्रस्तावित बड़वा चौराहे पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ की घोषणा से बड़वा स्मृति संस्थान मैं हर्ष की लहर 

( Read 2148 Times)

04 Aug 25
Share |
Print This Page

प्रस्तावित बड़वा चौराहे पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ की घोषणा से बड़वा स्मृति संस्थान मैं हर्ष की लहर 

उदयपुर : यू डी ए आयुक्त राहुल जैन व शहर विधायक ताराचंद जैन द्वारा शनिवार को दौरा कर जुडीओ के सामने प्रस्तावित ठा अमर चंद बड़वा चौराहे का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने की घोषणा पर ठा अमरचंद बड़वा स्मृति संस्थान कार्यकारिणी सदस्यो ने चौराहे स्थल पर जयघोश कर प्रसन्नता व्यक्त की है | संस्थान अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने सम्बोधित करते हुए बताया की 5 जून 2018 को तत्कालीन  यू आई टी की साधारण सभा मे शोभागपुरा से यूनिवर्सिटी रोड़ पर अशोका पैलेस के सामने प्रस्तावित चौराहे का नामकरण ठा. अमरचंद बड़वा चौराहा करने का निर्णय लिया गया | उदयपुर विकास प्राधिकरण की स्थापना के बाद से ही आयुक्त श्री राहुल जैन की पहल व समझाइश से भूमि अधिग्रहण कर तिराहा बनाने का मार्ग प्रशस्त कर उसे मूर्त रूप दिया | कल पुनः अतिक्रमण हटाने, डिवाइडर मैं कट बंद कर दुर्घटना को रोकने व सुगम नक्शा बना कार्य शीघ्र प्रारम्भ के निर्देश से अब चौराहा भी शीघ्र मूर्त रूप लेगा |

संस्थान के संरक्षक डॉ उमाशंकर शर्मा ने स्व नटवर लाल शर्मा, स्व डॉ के एस गुप्ता व स्व किशन त्रिवेदी के इस चौराहे की स्वीकृति मैं अमूल्य योगदान को याद किया|

संस्थान के संघठन सचिव जय किशन चौबे ने बताया कि चौराहे की घोषणा के बाद से संस्थान प्रतिवर्ष बड़वा जी की जन्मजयंती व पुण्यतिथि पर यहाँ कार्यक्रम आयोजित करती है|

महासचिव डॉ राजेन्द्र नाथ पुरोहित ने बताया कि संस्थान के पदाधिकारी सोमवार को आयुक्त श्री राहुल जैन से आभार स्वरुप शिष्टाचार भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित करेंगे

जयघोष कर प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में बाबूलाल गौड़ , इंद्र सिंह राणावत,  डा. रमाकांत शर्मा, गणेश लाल नागदा, शरद भारद्वाज , ज्ञान प्रकाश सोनी, नारायण चंद साहू, ऐड सुनिल त्रिपाठी, मयंक सोनावा, कैलाश सोनी, राजमल चौधरी, मनीष गोलच्छा, शंकर लाल तेली, चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा, हीरा लाल व्यास, हाजी सरदार महोम्मद, ओम प्रकाश माली, हिम्मत सिंह वारी, बद्री उस्ताद उपस्थित रहे ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like