उदयपुर। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं एलीम्को संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को खेरवाड़ा पंचायत समिति में दिव्यांगजन पंजीकरण एवं परीक्षण शिविर उपखण्ड अधिकारी खेरवाड़ा कपिल कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि शिविर में एलीम्को द्वारा कुल 99 अंग उपकरणों के लिए दिव्यांग चिन्हिकृत किये गये। इसमें 10 दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल हेतु चिन्हिकृत किया गया, जिनकी चलन निःशक्तता 80 प्रतिशत से अधिक थी। विकास अधिकारी मदन लौहार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण मीणा, शिक्षा विभाग से वन्दना तम्बोली एवं टीम उपस्थित रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी, उदयपुर सूरज परमार एवं सहयोगी ललित परमार, कन्हैयालाल, विशाल जोशी, रोशनलाल मीणा, दीपक डामोर ने शिविर को सफल बनाया। एलीम्को संस्था में डॉ. नेहा एवं उनकी टीम ने दिव्यांग परीक्षण एवं चिन्हिकृत का कार्य पूर्ण किया। शिविर में 10 दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, 11 रोड़वेज दिव्यांग पास भी जारी किये गये।