GMCH STORIES

बिहार के रेलवे बजट में ऐतिहासिक उछाल, 11 वर्षों में 9 गुना बढ़ोतरीः श्री अश्विनी वैष्णव

( Read 968 Times)

24 Jul 25
Share |
Print This Page
बिहार के रेलवे बजट में ऐतिहासिक उछाल, 11 वर्षों में 9 गुना बढ़ोतरीः श्री अश्विनी वैष्णव

शिवहर-सीतामढ़ी रेल परियोजना को मिली तेज़ गति, बागमती नदी पर ब्रिज का टेंडर जारी
अमृत भारत ट्रेनें बनीं गरीबों की सुविधा का प्रतीक, बिहार को मिली नई कनेक्टिविटी
नई दिल्ली। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में बिहार में रेलवे के तहत हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को रेलवे क्षेत्र में ऐतिहासिक लाभ प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया की बिहार में 11 वर्ष पूर्व राज्य के लिए रेलवे बजट मात्र 1132 करोड़ रूपये था, उसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बढ़ाकर 10,000 करोड़ रूपये कर दिया है। यह नौ गुना वृद्धि बिहार की आकांक्षाओं और जरूरतों के प्रति केंद्र सरकार की गहन प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘‘आखिरकार, इन परियोजनाओं की शुरुआत भी एनडीए सरकार ने की थी और समापन भी एनडीए सरकार ने किया है। इससे स्पष्ट है कि बिहार की जनता के साथ न्याय केवल एनडीए ही कर सकती है।’’
शिवहर-सीतामढ़ी रेलवे प्रोजेक्ट को मिली नई गति
लोकसभा में चर्चा के दौरान शिवहर-सीतामढ़ी परियोजना पर बोलते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। बागमती नदी पर बनने वाला पुल, जो देकुली धाम शिवहर को जोड़ेगा, उसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए 262 करोड़ रूपये की राशि पहले ही जमा कर दी गई है और कार्य तेजी से प्रगति पर है।
इसके अतिरिक्त, सीतामढ़ी-शिवहर नई रेल लाइन परियोजना के लिए 557 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं और उसका कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है।
अमृत भारत ट्रेनों की सौगात
श्री वैष्णव ने यह भी कहा कि बिहार के विभिन्न क्षेत्रों को नई अमृत भारत ट्रेनों से जोड़ा गया है, जो पटना से दिल्ली, दरभंगा से दिल्ली और दरभंगा से बैंगलोर जैसे प्रमुख मार्गों पर शुरू की गई हैं।
उन्होंने कहा की अमृत भारत ट्रेनें प्रधानमंत्री जी की एक दूरदर्शी योजना का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य यह है कि गरीब से गरीब वर्ग को भी बेहतर और आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेल सेवा उपलब्ध कराई जा सके।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like