GMCH STORIES

जगदीप धनखड़  के उत्तराधिकारी के रूप में राजस्थान के ही किसी नेता को उपराष्ट्रपति मनोनीत किया जाए- के के गुप्ता*

( Read 1153 Times)

23 Jul 25
Share |
Print This Page

जगदीप धनखड़  के उत्तराधिकारी के रूप में राजस्थान के ही किसी नेता को उपराष्ट्रपति मनोनीत किया जाए- के के गुप्ता*

उदयपुर/डूंगरपुर ।  भाजपा नेता और डूंगरपुर नगरपरिषद के पूर्व चेयरमेन के के गुप्ता ने केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह किया है कि वे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देनें से रिक्त हुए स्थान की पूर्ति राजस्थान से ही करने की अनुशंषा करें ।

के के गुप्ता ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से आग्रह किया है कि नया उप राष्ट्रपति भी राजस्थान से ही बनाया जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  वसुंधरा राजे सिन्धिया, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा चित्तोडगढ सांसद  सी पी जोशी को इस पद के लिए उपयुक्त बताया है ।ये सभी वो ताकते है जो अनुभव के साथ-साथ इस पद के लिए उपयुक्त है ।

वसुंधरा राजे सिन्धिया का उपराष्ट्रपति बनना राजस्थान के लिए गौरव का क्षण होगा। उनका व्यापक अनुभव और राजनीतिक कौशल निश्चित रूप से इस गरिमामय पद की शोभा बढ़ाएगा तथा राजस्थान में एक विशाल जनाधार व्यापक अनुभव के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण का संदेश जाएगा। 

इसी प्रकार गुलाबचंद कटारिया का उपराष्ट्रपति बनना राजस्थान के लिए गौरवमयी क्षण होगा। उनकी ईमानदारी और प्रशासनिक दक्षता जीवन की कार्य शैली का अंग रही है। पंजाब के राज्यपाल के रूप में इनका अनुभव इस संवैधानिक पद के लिए एक दावेदार बनाता है। यह लंबे समय से निष्ठावान नेता, संघ पृष्ठभूमि और अनुभवी प्रशासक रहे हैं। 

इसी प्रकार यदि ओम प्रकाश माथुर का उपराष्ट्रपति बनना राजस्थान के लिए गौरवमयी क्षण होगा। इनका कार्यकाल अनुभवी, संगठन कर्ता और रणनीतिकार के रूप में जाना जाता हैं। जब -जब जो भी दायित्व रहा उसको बखूबी सफलता की चरम सीमा तक पहुंचाने की दक्षता व योग्यता रखते हैं। आमजन में आपकी छवि बेदाग़ एवं कठोर निर्णय लेने वालो में रही है।

यदि गजेंद्र सिंह शेखावत को उपराष्ट्रपति बनता जाता है तो यह  राजस्थान के लिए गौरवमयी क्षण होगा। युवा होने के साथ-साथ युवाओं में अच्छी पकड़ राजनीतिक श्रेष्ठ अनुभव तथा विषम परिस्थितियों को सम करने की क्षमता एवं योग्यता। हर क्षेत्र में अच्छी पकड़ तथा विषय को मजबूती से रखना उनकी खूबियों में आता है। 

श्री सीपी जोशी भी उपराष्ट्रपति के लिए अच्छे उम्मीदवार सिद्ध हो सकते है।यह  राजस्थान के लिए गौरवमयी क्षण होगा। लगातार तीसरी बार सांसद पद पर भारी मतों से जीतकर  आमजन के दिलों में अपना स्थान बनाया है। इन्हें संगठन एवं सट्टा का अच्छा अनुभव है साथ ही कड़ी मेहनत एवं दूर दृष्टि रखने वालों में ख्याति प्राप्त है। 

इन सब की मेहनत एवं अनुशासन की गाथा पूरा राजस्थान गाता है। इससे देश में भौगोलिक क्षेत्रफल से सबसे बड़े प्रदेश राजस्थान के साथ ही देश का गौरव भी बढ़ेगा।

 

गुप्ता ने जगदीप धनखड़ के कार्यकाल को ऐतिहासिक और बेदाग बताया और कहा कि धनखड़ ने शानदार ढंग से और बिना किसी दवाब में आए राज्यसभा का सफलतापूर्वक संचालन किया तथा राष्ट्रीय मुद्दों पर बेबाकी के साथ अपने विचार रख अपनी एक अलग छाप छोड़ी । उन्होंने कहाकि जगदीप धनखड़ से पूर्व राजस्थान  के ही सपूत स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत ने भी उपराष्ट्रपति के रूप में अपने उल्लेखनीय और ऐतिहासिक कार्यकाल से अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। शेखावाटी क्षेत्र के रहने वाले जगदीप धनकड़ ने शेखावाटी क्षेत्र के चहुमुंखी विकास में भी अपनी अहम् भूमिका निभाई थी जिसे सदैव याद रखा जायेगा। राजस्थान के स्वर्गीय रामनिवास मिर्धा भी राज्यसभा के उप सभापति रहें ।

 

के के गुप्ता ने कहा कि उक्त नेतृत्वो की पृष्ठभूमि को संज्ञान में लेते  हुए जगदीप धनखड़  के उत्तराधिकारी के रूप में राजस्थान के ही किसी योग्य और उपयुक्त नेता को ही उपराष्ट्रपति मनोनीत किया जाना राजस्थान एवं देश के लिए सौभाग्यशाली एवं हितकारी होगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like