उदयपुर की एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी (APS) ने एक सराहनीय कार्य करते हुए सेंट बर्नार्ड नस्ल की मादा श्वान ‘जिप्सी’ को कृष्णा होटल एंड रेस्टोरेंट, अंबेरी, उदयपुर से सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व संस्था की संस्थापक डॉ. माला मट्ठा और किरण भावसार ने किया, जिसमें श्रीमती मेनका गांधी जी और एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।
‘जिप्सी’ पिछले लगभग पाँच वर्षों से उक्त होटल परिसर में रह रही थी, जहाँ उसकी देखभाल में गंभीर लापरवाही पाई गई। सूचना मिलते ही संस्था की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और पाया कि श्वान की आँखों में संक्रमण है एवं उसकी संपूर्ण हालत चिंताजनक है।
डॉ. माला मट्ठा ने बताया,
“जिप्सी की स्थिति देखकर हम बेहद चिंतित हुए। संस्था ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेनका गांधी जी और एनिमल वेलफेयर बोर्ड से संपर्क किया। उनके सहयोग से 24 घंटे के भीतर रेस्क्यू को अंजाम दिया गया।”
वर्तमान में 'जिप्सी' को एक सुरक्षित और स्वच्छ शेल्टर में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उसकी चिकित्सकीय जांच, इलाज और समुचित देखभाल की जा रही है।
यह रेस्क्यू न केवल पशु कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जब प्रशासन, समाजसेवी संस्थाएं और जनप्रतिनिधि एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो जरूरतमंद चीजों को एक बेहतर जीवन दिया जा सकता है।