उदयपुर। पायनियर पब्लिक स्कूल, देबारी द्वारा बागोर की हवेली में चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है।
विद्यालय के चेयरमैन नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी विद्यालय के बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की थीम को लेकर बनायी गई पेन्टिंग ने पर्यटको को काफी प्रभावित किया और उन्होंने हाथों उन पेन्टिंग को 10 से 12हजार में खरीदा। इससे बच्चों का हाैंसला काफी बढ़ा। प्रदर्शनी गुरूवार को भी जारी रहेगी। बच्चों की पेन्टिंग बनानंे की कला को देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने इस प्रदर्यज्ञनी को बागोर की हवेली में आयोजित करने का निर्णय लिया,जहंा पर्यटकों का काफी आना-जाना रहता है।